TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, बोले- महंगी बिजली के लिए अडानी जिम्मेदार
Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार फिर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, अडानी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा कर रहे हैं और जनता का पैसा अडानी के खाते में भेज रहे हैं।
Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज यानी बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, अडानी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा कर रहे हैं और जनता का पैसा अडानी के खाते में भेज रहे हैं। राहुल गांधी ने विदेशी अखबार के हवाले से गौतम अडानी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अडानी ग्रुप पर 32 हजार करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाया।
काग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, पहले हमने 20 हजार करोड़ रूपयों के घोटाले की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है।
जनता के 12 हजार करोड़ रुपए अडानी की जेब में गए: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, गौतम अडानी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है। इस तरह से अडानी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाले हैं। अडानी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई। हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडानी की जेब में गए हैं। राहुल गांधी ने कहा, रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, अडानी जो चाहते हैं, वो उनको मिल जाता है। अडानी में ऐसी कौन सी बात है कि मौजूदा मोदी सरकार अडानी की जांच नहीं करा सकती है। आखिर इसके पीछे कौन सी शक्ति है? इस ताकत को पूरा देश जानता है।