×

Delhi News : दिल्ली में कैवेंटर्स आउटलेट पर पहुंचे राहुल गांधी, ग्राहकों के लिए बनाई कॉफी, कही ये बड़ी बात

Delhi News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर केवेंटर्स आउटलेट के अपने दौरे और कंपनी के संस्थापकों के साथ बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 9 Jan 2025 5:57 PM IST (Updated on: 9 Jan 2025 6:41 PM IST)
Rahul Gandhi News
X

राहुल गांधी (Pic - Social Media)

Delhi News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 100 साल पुराने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों के साथ दिल्ली में इसके एक स्टोर पर चर्चा की। यहां उन्होंने कुछ ग्राहकों के लिए कोल्ड कॉफी भी बनाई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर केवेंटर्स आउटलेट के अपने दौरे और कंपनी के संस्थापकों के साथ बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं? केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने हाल ही में मेरे साथ कुछ मूल्यवान जानकारी साझा की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के पटेल नगर इलाके में केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान हुई बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया और उन्होंने लिखा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं? केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने हाल ही में मेरे साथ कुछ मूल्यवान जानकारी साझा की। केवेंटर्स जैसे खेल-निष्पक्ष व्यवसायों ने पीढ़ियों से हमारी आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाया है। हमें उनका समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर 9.16 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो एक कर्मचारी ने जब राहुल गांधी से कहा कि आप मिल्कशेक और कोल्ड काफी को बनाने प्रक्रिया जानना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि वह बनाना पसंद करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी हाथ में दास्ताने पहनकर खुद से कोल्ड कॉफी बनाई है। इस ग्राहकों ने भी पसंद किया है। वीडियो में वह स्टार्ट-अप के मालिकों मालिक अमन अरोड़ा और अगस्त्य डालमिया से भी बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मालिकों ने राहुल गांधी को बताया कि केवेंटर्स कैसे ब्रांड बन गया है? उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत स्वतंत्रता से पहले हुई थी, आज 65 शहरों में 200 से अधिक स्टोर को संचालित करता है। इस दौरान पुरानी रेसिपी, फ्लेवर्ड मिल्क और घी जैसे उत्पाद का FMCG में प्रवेश और टियर-2 से टियर-4 शहरों में विस्तार, कम मार्जिन और बढ़ती प्रतिस्पर्धा, गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सहित कई मुद्दों की चर्चा की।

वहीं, कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारत के प्रसिद्ध ब्रांड केवेंटर्स के युवा संस्थापकों के साथ एक रोचक बातचीत की, जो मिल्कशेक और डेसर्ट परोसता है। एक अन्य पोस्ट में लिखा, केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने राहुल गांधी जी से बात करते हुए बताया कि यह यात्रा आसान नहीं रही, बाजार में बड़े ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करना आसान नहीं है। ऐसे कई व्यवसायों ने हमारी अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान दिया है। हमें ऐसे प्ले-फेयर स्टार्टअप और व्यवसायों का समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए।्र




Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story