×

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने कहा- हम बुरहान वानी को जिंदा रखते, बात करते

aman
By aman
Published on: 7 July 2017 2:19 PM IST
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने कहा- हम बुरहान वानी को जिंदा रखते, बात करते
X
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने कहा- हम बुरहान वानी को जिंदा रखते, बातें करते

श्रीनगर: पहली बरसी से ठीक पहले हिजबुल आतंकी बुरहान वानी एक बार फिर चर्चा में आता नजर आ रहा है। लेकिन इस बार वजह कोई आतंकी घटना नहीं बल्कि कांग्रेस नेता के बयान के कारण। कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने आतंकी बुरहान वानी से जुड़ा एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'अगर वो और उनकी पार्टी सत्ता में होती, तो वो बुरहान वानी को जिंदा रखते।'



सैफुद्दीन सोज़ के इस बयान पर प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक था। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने कहा, 'सरकार घाटी में शंति स्थापित करेगी और हम इनका (आतंकियों) का खात्मा करेंगे।'



आतंकियों से वैसे ही निपटा जाना चाहिए जैसे..

जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस मामले में अपनी राय देते हुए कहा, 'जो लोग आतंकियों को नेता कह रहे हैं, क्या वो उनका महिमा मंडन नहीं कर रहे? आतंकियों से वैसे ही निपटा जाना चाहिए जैसे उनसे निपटना चाहिए।'

घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बता दें कि बता दें कि 8 जुलाई, 2016 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुरहान वानी मारा गया था। इसके बाद घाटी में कई महीनों तक हिंसक घटनाएं होती रहीं। इसी के मद्देनजर आतंकी बुरहान वानी की बरसी को ध्यान में रखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story