×

1984 सिख विरोधी दंगा: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने किया कोर्ट में सरेंडर

बता दें कि सिख विरोधी दंगे के अन्य दोषी किशन खोखर और महेंद्र यादव ने पहले ही सरेंडर कर दिया था। इसके बाद जज अदिति गर्ग ने दोनों दोषियों को 10-10 साल के लिए तिहाड़ भेजने का आदेश दिया। वहीं, महेंद्र यादव की उम्र 68 वर्ष है। ऐसे में बुजुर्ग होने के कारण कोर्ट ने महेंद्र यादव को तिहाड़ में चश्मा व छड़ी ले जाने की इजाज़त दी है।

Shivakant Shukla
Published on: 31 Dec 2018 3:02 PM IST
1984 सिख विरोधी दंगा: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने किया कोर्ट में सरेंडर
X

नई दिल्ली: 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे में आजीवन कारावास की सजा पाए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेें—1984 सिख विरोधी दंगे: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, उम्रकैद की सजा

बता दें कि सिख विरोधी दंगे के अन्य दोषी किशन खोखर और महेंद्र यादव ने पहले ही सरेंडर कर दिया था। इसके बाद जज अदिति गर्ग ने दोनों दोषियों को 10-10 साल के लिए तिहाड़ भेजने का आदेश दिया। वहीं, महेंद्र यादव की उम्र 68 वर्ष है। ऐसे में बुजुर्ग होने के कारण कोर्ट ने महेंद्र यादव को तिहाड़ में चश्मा व छड़ी ले जाने की इजाज़त दी है।

ये भी पढ़ेें—सिख विरोधी दंगेः सज्जन और अन्य आरोपियों के खिलाफ सुनवाई 22 जनवरी तक स्थगित

दंगा पीड़ितों और आरोपियों के समर्थकों के कोर्ट के बाहर जमा होने की आशंका के चलते यहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सज्जन कुमार समेत अन्य दोषियों के सरेंडर करने की खबर से यहां पर 1984 सिख दंगा पीड़ित भी पहुंचे हैं। वह यहां पर गुरबानी का पाठ भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेें— सिख विरोधी दंगेः सज्जन को जाना होगा जेल, कोर्ट ने ठुकराई याचिका

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 के दंगों से जुड़े एक मामले में 17 दिसंबर को 73 वर्षीय पूर्व सांसद सज्जन कुमार को बाकी बची जिंदगी के लिए उम्र कैद की सजा सुनाई थी और उन्हें 31 दिसंबर तक समर्पण करने का आदेश दिया था। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने उनके सरेंडर की समय सीमा 30 जनवरी तक बढ़ाने का उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद सज्जन को हर हाल में आज कोर्ट में सरेंडर करना था।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story