×

गुजरात कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की तैयारी में राहुल गांधी, सख्त कार्रवाई के दिये संकेत, बोले- 30-40 लोग निकालने पड़ें तो निकालो

गुजरात दौरे पर पहुंचे नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ कांग्रेस नेता बीजेपी से मिले हुए हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 March 2025 1:23 PM IST (Updated on: 8 March 2025 1:49 PM IST)
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi (Photo: Social Media)

Rahul Gandhi News: नेता विपक्ष, लोकसभा राहुल गांधी इस समय गुजरात दौरे पर हैं। वे लगातार पार्टी वर्करों से बातचीत कर रहे हैं। इसी अपने गुजरात के दौरे के दूसरे दिन राहुल गाँधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले 30 सालों से काग्रेस, गुजरात में सरकार से बाहर है, लेकिन राज्य में बदलाव की जरूरत है। कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुये उन्होंने सभी को संगठित होने का मैसैज दिया और उन लोगों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुये कहा कि जो लोग पार्टी के विचार के खिलाफ काम कर रहे उन पर एक्शन लिया जायेगा। अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़े, 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिये।

राहुल गांधी ने आगे कहा, गुजरात में दो तरह के कांग्रेसी हैं पहले वो जो पार्टी और विचारधारा के लिये समर्थित हैं दूसरे वो हैं बीजेपी से मिले हुये हैं। ये लोग बीजेपी के लिये अंदर से काम कर रहे हैं तो इन लोगों को निकालो और बाहर से बीजेपी के लिये काम करने दो फिर देखते हैं फिर कैसे इनकी जगह वहां बनती हैं क्योंकि उन्हें वहां बाहर उठा के फेंक दिया जायेगा।

कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभाएगी, तब तक गुजरात की जनता का चुनाव में समर्थन हासिल करना मुश्किल होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता की सेवा में जुटने का आह्वान किया।

गुजरात के विकास के लिए नया विजन

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात इस समय भटकाव की स्थिति में है और उसे सही दिशा दिखाने की जरूरत है। उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूत नींव इन्हीं महान नेताओं ने रखी थी। राहुल गांधी ने कहा कि वे गुजरात के युवा, किसान, व्यापारी और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story