×

Kharge EAGLE Group: खरगे का 'EAGLE' ग्रुप करेगा चुनाव आयोग की निगरानी, कांग्रेस ने गठित की टीम

Kharge EAGLE Group: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग की निगरानी करने के लिए ईगल (EAGLE) नाम की एक टीम गठित किया है।

Sakshi Singh
Published on: 2 Feb 2025 6:27 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 6:48 PM IST)
Kharges EAGLE group for monitor Election Commission
X

Kharge's EAGLE group for monitor Election Commission

Kharge EAGLE Group: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग की निगरानी करने के लिए ईगल (EAGLE) नाम की एक टीम गठित किया है। ये आठ लोगों की टीम है। इसमें अजय मकान और पवन खेड़ा समेत कई दिग्गज नेता शामिल है। कांग्रेस ने प्रेस नोट भी जारी किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से नेताओं और विशेषज्ञों का एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह Empowered Action Group of Leaders and Experts (EAGLE ) का गठन किया है, जिसमें अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अभिषेक सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, नितिन राउत, चल्ला वामशी चंद रेड्डी शामिल हैं। इस टीम का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के संचालन की निगरानी करना।

एक्स पर कांग्रेस का पोस्ट


महाराष्ट्र के वोटर लिस्ट में हेराफेरी का मुद्दा

केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह समिति सबसे पहले महाराष्ट्र के वोटर लिस्ट में हेराफेरी के मुद्दे को उठाएगी। इसके बाद जल्द से जल्द लीडरशिप को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। 'EAGLE' टीम अन्य राज्यों में पिछले चुनावों का भी विश्लेषण करेगा। साथ ही आगामी चुनावों और देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर सक्रिय रूप से नजर बनाए रखेगा।

गड़बड़ी का लगता रहा है आरोप

बता दें कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए ईवीएम में हेराफेरी की जा सकती है। लोकसभा चुनाव और हाल ही में कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान ये आरोप और भी मुखर रूप से उठाए गए। विपक्ष ने मतदान में प्रतिशतता में अचानक बढ़ोतरी पर भी चिंता जाहिर की है। साथ ही ईवीएम की गड़बड़ी में आए मामले लिए विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया। साथ ईवीएम पर मतदान के दौरान वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती की मांग भी करते रहे।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story