×

Congress Meeting: पार्टी को मजबूत बनाने के लिए तैयार हैं राहुल गांधी, जिलाध्यक्षों के साथ की अहम बैठक

Congress Meeting: कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नये-नये प्लान बना रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने जिलाध्यक्षों से मीटिंग करते हुए उन्हें कई निर्देश दिये।

Gausiya Bano
Published on: 28 March 2025 12:28 PM IST
Congress meeting with district presidents Rahul Gandhi focus on these key points
X

राहुल गांधी

Congress Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने बीते दिन पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में अहम बैठक की। जिसमें 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाध्यक्षों के साथ बातचीत की गई। इस मीटिंग का मकसद पार्टी को जिला स्तर पर मजबूत बनाने का था। बैठक में राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को कई निर्देश देते हुए पार्टी को और मेहनत और बेहतर काम करने की सलाह दी।

वोटर लिस्ट को लेकर अलर्ट रहें- राहुल गांधी

बैठक में राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों से वोटर लिस्ट से नाम काटने और जोड़ने की प्रक्रिया को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी है। राहुल गांधी पहले से ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला उठाते रहे हैं। अब मीटिंग में राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों से कहा कि वह अपने पूरे संगठन के जरिये वोटर लिस्ट पर नजर रखें और उसमें किसी भी तरह के बदलाव देखने पर आपत्ति दाखिल करें।

जिला स्तर पर काम करने पर फोकस कर रही कांग्रेस

राहुल गांधी ने इस बैठक में सभी से जिला स्तर पर ज्यादा से ज्यादा काम करने और लोगों से जुड़ने की बात पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्षों को अपने जिले से ऐसा जुड़ना है कि हर व्यक्ति परिवार का हिस्सा महसूस कर सकें। राहुल गांधी ने कहा कि वह सभी को हर साधन देंगे, ताकि अच्छे से काम किया जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की बजाय कांग्रेस जिलों से चलनी चाहिए तभी पार्टी में मजबूती आयेगी।

बैठक में प्रजेंटेशन से समझाई गई रणनीति

कांग्रेस बैठक में रणनीति को अच्छे से समझाने के लिए प्रजेंटेशन का इस्तेमाल किया गया है। बैठक में चुनाव अभियान पर शशिकांत सेंथिल, संपत्तियों के रखरखाव पर विजेन्द्र सिंघला, मीडिया पर पवन खेड़ा और सोशल मीडिया पर सुप्रिया श्रीनेत ने जिलाध्यक्षों के सामने प्रजेंटेशन देकर पूरी प्लानिंग समझाई है।

ऐतिहासिक बैठक थी- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बैठक के बाद मीडिया के सामने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बैठक थी।

बता दें कि यह बैठक का पहला चरण था। अब दूसरे राउंड की बैठक 3 अप्रैल को होगी, जिसमें बचे हुए जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। ये सभी बैठकें गुजरात में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन से पहले खत्म हो जायेगी।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story