TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ओ तेरी! कांग्रेस के इस MLC ने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना बजा दी बैंड

Rishi
Published on: 16 Sept 2017 7:01 PM IST
ओ तेरी! कांग्रेस के इस MLC ने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना बजा दी बैंड
X

पटना : बिहार कांग्रेस में दरार की खबरों के बीच प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने भी केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा है।

ये भी देखें: योगी के मंत्री बोले- MLA, MP और अफसरों का होना चाहिए नार्को टेस्ट

पटना में पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने शनिवार को कहा, "केंद्रीय नेतृत्व को पार्टी में किसी तरह की गलतफहमी पैदा नहीं करनी चाहिए। बिहार में कांग्रेस की अभी जो स्थिति चल रही है, इसमें माहौल बिगाड़ कर पार्टी का नुकसान किया गया है। यह स्थिति पार्टी के लिए नुकसानदेह है।"

ये भी देखें: HC ने खारिज की मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों की जमानत याचिका

चौधरी ने पार्टी के किसी भी नेता का नाम लिया बिना कहा कि केंद्रीय नेतृत्व बिहार कांग्रेस में गलतफहमी पैदा करना चाहती है। पार्टी में जो बिखराव है, उसका कारण केंद्रीय नेतृत्व है।

ये भी देखें: अर्जन सिंह की हालत नाजुक, रक्षामंत्री संग मोदी पहुंचे हॉस्पिटल

बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "पार्टी अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए, जिसमें सभी लोगों को साथ लेकर चलने की काबिलियत हो।

ये भी देखें: अरबपति BSP नेता की हत्या में भी ‘बाबा’ शामिल, गाजियाबाद में गिरफ्तार

इससे पहले, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा था कि एक साजिश के तहत उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने की कवायद की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी में भितरघात का खेल चल रहा है, जिसमें पार्टी के कुछ शीर्ष नेता भी शामिल हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story