TRENDING TAGS :
सिंधिया ने अचानक शिवराज से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल
उन्होंने कहा कि मैं उस सोच का व्यक्ति हूं कि रात गई, बात गई। मैं हमेशा आगे की बात सोचने वाला इंसान हूं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका सत्ता पक्ष से कम महत्वपूर्ण नहीं है। हम लोग केन्द्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं और वही काम भाजपा मध्यप्रदेश में कर रही है।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखे हमले करने वाले कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार की रात सबको चौंका दिया।
दिल्ली से भोपाल पहुंचे सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने उनके घर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच हुई इस अचानक मुलाकात से सियासी भूचाल मच गया है। हाल में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए चौहान व सिंधिया के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। अचानक हुई इस मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी से लेकर भाजपा के राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक माहौल गरमा गया।
ये भी पढ़ें— अमेरिकी रक्षा कंपनी ने भारत के साथ करार के लिए चला ये बड़ा दांव
समर्थकों तक को नहीं थी जानकारी
सिंधिया के साथ चल रहे समर्थकों तक को इस मुलाकात के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। सिंधिया सोमवार रात को दिल्ली से भोपाल पहुंचे। पहले वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक जैन भाभा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके आवास पहुंचे। यहां से निकलने के बाद सिंधिया सीधे शिवराज सिंह चौहान के निवास स्थान पर पहुंच गए।
सूत्रों की मानें तो दोनों दिग्गजों के बीच राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। वैसे दोनों नेताओं ने बातचीत का ब्योरे का कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस मुलाकात से राजनीतिक क्षेत्र में हैरानी जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें— प्रवासियों को बदलते बनारस की तस्वीर दिखाएंगे मोदी, साथ करेंगे डिनर
सिंधिया का अंदाज बदला
विधानसभा चुनाव में भाजपा पर तीखे हमले करने वाले सिंधिया का यह बदला हुआ अंदाज देखकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। इस मुलाकात से राज्य में सियासी भूचाल खड़ा हो गया है। ऐसा इसलिए भी हुआ है कि अचानक हुई इस मुलाकात के बारे में सिंधिया के साथ चल रहे समर्थकों तक को कुछ नहीं मालूम नहीं था। इसे राजनीतिक जानकार अचरज भरी भेंट बता रहे हैं।
सिंधिया बोले-रात गई, बात गई
मुलाकात के बारे में शिवराज की ओर से तो कोई बयान नहीं दिया गया मगर सिंधिया ने कहा कि मैं सौजन्य मुलाकात करने आया था। उनसे जब यह सवाल किया गया कि चुनाव के दौरान माफ करो महाराज के जुमले पर भाजपा ने जिस तरह प्रचार किया तो उसकी कड़वाहट समाप्त हो गई तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं कि जो कड़वाहट लेकर पूरी जिंदगी बिताऊं।
ये भी पढ़ें— मध्य प्रदेश में पांच साल में राजनीतिक दलों की संख्या में 82 फीसदी का इजाफा
उन्होंने कहा कि मैं उस सोच का व्यक्ति हूं कि रात गई, बात गई। मैं हमेशा आगे की बात सोचने वाला इंसान हूं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका सत्ता पक्ष से कम महत्वपूर्ण नहीं है। हम लोग केन्द्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं और वही काम भाजपा मध्यप्रदेश में कर रही है।