×

BJP अपने ही फैलाए जाल में फंसी, कांग्रेस ने कर दिया खुलासा, RSS को भी लपेटा

Congress On BJP: अमेरिका में बैठे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण ने मानो भारत के सियासत में आग दिया हो। इसे लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है। वहीं कांग्रेस एक से बढ़कर एक बयान बीजेपी के खिलाफ दे रही है।

Sakshi Singh
Written By Sakshi Singh
Published on: 21 Feb 2025 7:10 PM IST
PM Modi and Rahul Gandhi Rally
X

तस्वीर में पीएम मोदी और राहुल गांधी

Congress On BJP: अमेरिका में बैठे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण ने मानो भारत के सियासत में आग दिया हो। ट्रंप के चुनाव फंड वाले बयान पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल पड़ रहा है। ट्रंप के बयान पर बीजेपी नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत में हुए चुनाव में विदेशी दखल था। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर सवाल करते हुए कहा कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान सुना है कि USAID फंड का उपयोग कुछ परिणामों को प्रभावित करने के लिए किया गया था, लेकिन जो लोग USAID फंड के उपयोग में शामिल थे, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।

RSS भी शामिल

अपने पक्ष में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चुनिंदा तरीके से वे कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार ने विदेशी फंडिंग एजेंसियों से पैसे लिए। जब ​​स्मृति ईरानी USAID की ब्रांड एंबेसडर थीं और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करती थीं, तो क्या उन विरोध प्रदर्शनों के पीछे USAID था? सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद हमारी सरकार चुनाव हार गई। फिर वे अमेरिका गए और वहां रोड शो किए। सभी जानते हैं कि उन्हें फोर्ड फाउंडेशन से पैसे मिलते थे और इसमें आरएसएस भी शामिल था।

कांग्रेस का दावा- मोदी बिन बुलाए अमेरिका गए

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना बुलाए अमेरिका गए। उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन फिर भी वे वहां गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पारस्परिक शुल्क लगाएंगे, लेकिन वह पीएम मोदी बस मुस्कुरा रहे थे। खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ट्रंप की धमकी सुनकर अमेरिका से आए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ब्रिक्स को खत्म कर देंगे, लेकिन पीएम मोदी फिर भी मुस्कुरा रहे थे। अमेरिका के अडानी, एलोन मस्क ने एफ-35 लड़ाकू विमानों को कबाड़ कहा। वही भारत पर थोपा जा रहा है, और पीएम मोदी बस मुस्कुरा रहे थे। यह अमेरिका में हुआ और वे हमें बता रहे हैं कि हमने उन्हें अस्थिर करने के लिए अमेरिकी सहायता से पैसा लिया।

रायबरेली में राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी 20 फरवरी यानी बीते दिन अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली दौरे पर थे।अमेरिका में नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ये देश से जुड़ा बेहद जरूरी मामला है। PM मोदी को इस बारे में बात करनी चाहिए थी। अमेरिका कह रहा है कि अडानी ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री अपने मित्र अडानी से कोई सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं?



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story