TRENDING TAGS :
CWC की मीटिंग में कांग्रेस ने किया 'फिलिस्तीनी अधिकारों' का समर्थन, पहले की थी इजरायल पर हमले की निंदा
Israel-Palestine Crisis : कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, 'CWC तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान करती है। वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अनिवार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू होने चाहिए।'
Congress on Israel-Hamas War: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने सोमवार (09 अक्टूबर) को एक प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीवन जीने के अधिकारों का समर्थन किया। गौर करने वाली बात है कि, इस प्रस्ताव में इजरायल और उस पर हुए हमले का कहीं कोई जिक्र नहीं है।
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, कि 'कांग्रेस वर्किंग कमेटी तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान करती है। साथ ही, वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अनिवार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का भी आह्वान करती है।'
'फिलिस्तीन के लोगों को मिले वैध अधिकार'
गौरतलब है, एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वह इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा करती है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा, 'उनकी पार्टी का हमेशा से मानना रहा है कि इजरायलियों की राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को सुनिश्चित करते हुए फिलिस्तीन (israel-palestine crisis) के लोगों की वैध आकांक्षाओं को बातचीत के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए।'
कांग्रेस ने प्रस्ताव में ये कहा
कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि, 'अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी मध्य-पूर्व में छिड़े युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर पीड़ा व्यक्त करती है। सीडब्ल्यूसी फिलिस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालीन समर्थन को दोहराती है।'
हमले में सैकड़ों लोगों की जान गई
कांग्रेस ने ये भी कहा कि, 'सीडब्ल्यूसी तुरंत युद्ध विराम और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है।' दरअसल, हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह इजरायल पर रॉकेट हमला किया था। इस दौरान हमास के आतंकियों ने घुसपैठ भी की थी। इस हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गई।'
इजरायल ने की कार्रवाई
इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने देश के लोगों से कहा था कि, 'हम युद्ध में हैं। इसमें हमारी ही जीत होगी।' इसके बाद हमास के ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड (al aqsa flood) के जवाब में इजराइल ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड घोषित किया। इसके तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।