×

कांग्रेस ने सिख दंगे के आरोपी को सीएम बनाया : नरेंद्र मोदी

seema
Published on: 4 Jan 2019 12:54 PM IST
कांग्रेस ने सिख दंगे के आरोपी को सीएम बनाया :  नरेंद्र मोदी
X
कांग्रेस ने सिख दंगे के आरोपी को सीएम बनाया : नरेंद्र मोदी

गुरदासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित धन्यवाद रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा-अकाली दल की धन्यवाद रैली में पंजाब को वीरों और महान लोगों की धरती बताते हुए बिना नाम लिए पाकिस्तान प्रेम के लिए नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा। मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिनका इतिहास हजारों सिख भाई-बहनों की हत्या का रहा है, उन्हें कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रही है। देशवासियों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढें सुप्रीम कोर्ट : राम मंदिर पर SC की सुनवाई अब 10 जनवरी को होगी

मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर की चर्चा करते हुए सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के लिए हमने कदम उठाया। पाकिस्तान वाले हिस्से में कॉरिडोर का काम शुरू होने के मौके पर हमने अपने दो मंत्रियों का वहां भेजा, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तान को मौका दे दिया। जिन लोगों का इतिहास ही राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ वाला रहा है और जो सिर्फ एक परिवार के गुणगान में जुटे हैं, उनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूरा देश 1984 के दंगों के लिए आरोपियों को सजा दिलाना चाहता है। एक परिवार के इशारे पर दंगे के जिन-जिन आरोपियों को सज्जन बताकर फाइलें दबा दी गई थी, हमने उन फाइलों को निकाला और एसआईटी का गठन किया। हमारे कदमों का परिणाम सबके सामने है। प्रधानमंत्री ने गुरु नानकदेव के 550 वें प्रकाशोत्सव का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे बड़े स्तर पर मनाने का फैसला किया गया है। सभी राज्यों और विश्व भर में समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने रैली में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना की खास तौर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विनोद खन्ना ने गुरदासपुर को विकसित करने का सपना देखा था और हम उसे साकार करने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री इस रैली से आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर किसानों से धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सालों से स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया, लेकिन हमारी सरकार ने इसे लागू किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो दशकों तक एमएसपी का वादा करते थे वे आज भी किसानों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस वोट वसूलकर ले गई। मोदी ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े कागज लेकर संसद तक पहुंच गए हैं। हकीकत है कि पंजाब में अभी सिर्फ 3400 करोड़ रुपयेे का कर्ज ही माफ हुआ है। ऐसे लोगों के कर्ज माफ किए गए जो इसके हकदार भी नहीं थे।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story