TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, अडानी ग्रुप का नाम लेकर सामने रखीं ये बातें
Rahul Gandhi Press Conference: मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक से पहले राहुल गांधी और बंगार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई है।
Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान बड़ी मात्रा में कांग्रेस समर्थक मुंबई हवाई अड्डे के बाहर भीड़ लगी हुई है। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अडाणी समूह मामले पर जमकर बरसे।
दो वैश्विक अखबारों ने किए अहम सवाल-राहुल गांधी
अडानी समूह विवाद पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह जी-20 का समय है। पूरी दुनियां कि निगाहें भारत पर है। भारत जैसे महत्वपूर्ण है कि हमारी आर्थिक स्थिति और यहां पर होने वाली व्यवसायों में समय अवसर और पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा क गुरुवार को दो इंटरनेशनल अखबारों नें महत्वपूर्ण सवाल उठाया है। ये समाचार पत्र देश में निवेश और वैश्विक धारणा को प्रभावित करेगा।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अडानी समूह की जांच हुई, सेबी को सबूत दिए गए इसके बाद सेबी ने गौतम अडाणी को क्लीन चिट दे दिया। इससे साफ है कि यहां कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि जी-20 में आ रहे मेहमान जरूर पूछ रहेंगे होंगे कि भारत में यह कौन सी कंपनी है, जिसका स्वामित्व पीएम के करीब के पास है और भारत जैसी अर्थव्यवस्था में इस सज्जन को मुफ्त यात्रा क्यों दी जा रही है।
ये अडानी का पैसा या किसी और का?
पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने पूछा कि ये पैसा किसका है? अडानी का या किसी और का? इसके पीछे विनोद अडानी का नाम आ रहा है, जो गौतम अडानी का भाई है। पैसे के इस हेरफेर में दो अन्य लोग भी सामिल हैं। पहले का नाम नासिर अली शाबान अली और दूसरे चीनी सज्जन का नाम चांग चुंग लिंग है। उन्होंने पूछा कि इन दो विदेशी नागरिकों को उन दो महत्वपूर्ण कंपनियों के मूल्यांकन के साथ क्यों खेलने दिया जाता है जो भारतीय बुनियादी ढांचे को प्रभावित करतीं हैं।
जी-20 से पहले पीएम मोदी अपना नाम साफ करें पीएम मोदी-राहुल
अडानी समूह के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी को अपना नाम साफ करते हुए स्पष्ट करना चाहिए कि ये सब क्या चल रहा है। इस मामले की पर कमसे कम जेपीसी की अनुमति दी जानी चाहिए और गहनता से जांच होनी चाहिए। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि पीएम मोदी इस विषय पर चुप क्यों हैं? जांच क्यों नहीं करवा रहे? जिम्मेदार लोगों को सलाखों के पीछे क्यों नहीं डाला जा रहा है? जी-20 नेताओं के आने से पहले पीएम मोदी पर यह गंभीर सवाल उठ रहा है। जरूरी है कि मेहमानों के आगमन से पहले इस मुद्दे को स्पष्ट किया जाए।