×

कांग्रेस ने चुनावी पोस्टर पर लगाई प्रणब मुखर्जी की तस्वीर, राष्ट्रपति भवन ने लिखा- आगे से ऐसा ना हो

राष्ट्रपति भवन ने मुख्य चुनाव आयोग (सीईसी) को एक पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक पोस्टर में नहीं किया जाए। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन ने मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी को एक पत्र लिखा है।

priyankajoshi
Published on: 22 Jan 2017 2:21 PM IST
कांग्रेस ने चुनावी पोस्टर पर लगाई प्रणब मुखर्जी की तस्वीर, राष्ट्रपति भवन ने लिखा- आगे से ऐसा ना हो
X

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन ने मुख्य चुनाव आयोग (सीईसी) को एक पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक पोस्टर में नहीं किया जाए। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन ने मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी को एक पत्र लिखा है।

पत्र में साफ-साफ कहा गया है कि राष्ट्रपति या उनके नाम का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक तरीके से नहीं किया जाना चाहिए। पत्र में ये भी लिखा है, 'राष्ट्रपति किसी भी पार्टी की राजनीति से ऊपर हैं। वह किसी पार्टी से संबंध नहीं रखते। राष्ट्रपति की तस्वीर या उनसे जुड़ी किसी चीज का किसी भी पार्टी की ओर से इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।'

कांग्रेस ने लगाए थे पोस्टर

'रेडिफ मेल' की खबर की मानें तो कांग्रेस पार्टी ने कुछ पोस्टरों पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की फोटो का इस्तेमाल किया था। ये पोस्टर लुधियाना में लगाए गए थे। खबर के अनुसार, लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनकी जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह देखा जा रहा है कि क्या उन पोस्टरों की वजह से किसी कानून का उल्लंघन हुआ है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story