×

NSG सदस्यता: राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- नाकाम कूटनीति

By
Published on: 26 Jun 2016 2:26 PM IST
NSG सदस्यता: राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- नाकाम कूटनीति
X

नई दिल्ली: परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) की सदस्यता पाने के प्रयास में असफल होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की आलोचना की कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी एनएसजी पर नाकामी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ट्विटर के जरिए निशाना साधते हुए इसे 'नाकाम कूटनीति' कहा है।

बता दें, कि एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत की कोशिशें सियोल की बैठक में चीन की आपत्ति के बाद नाकाम हो गईं थी। चीन ने इसके लिए भारत के परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने को आधार बनाया था।

यह भी पढ़ें ... NSG सदस्यता : भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, उम्मीदों के दरवाजे बंद

राहुल ने ट्वीट कर कहा

यह भी पढ़ें ... अमेरिका का दावा- इस साल के अंत तक भारत बन जाएगा NSG का मेंबर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा

-कांग्रेस ने शुक्रवार को जोर देकर कहा था कि बीजेपी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार ने एनएसजी की सदस्यता के लिए बिना वजह आतुरता दिखाई।

-जिस वजह से देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

-वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को कहा कि कूटनीति हमेशा बुद्धिमानी से चुप रहकर की जाती है।

-ऐसा करना, जिसकी जरूरत नहीं थी, देश के लिए एक शर्मिंदगी है।

-हम समझते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को इस तरह की जबर्दस्त लॉबिंग सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए करनी चाहिए थी।

Next Story