×

BJP को हराने के लिए कांग्रेस किसी भी दल से गठबंधन को तैयार: राजबब्बर

कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने आज कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) विधेयक को कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर इसके मौजूदा रूप में राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Dec 2018 8:46 PM IST
BJP को हराने के लिए कांग्रेस किसी भी दल से गठबंधन को तैयार: राजबब्बर
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पहले महागठबंधन के लिए महौल बनना शुरू हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने आज दिल्ली में कहा कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस यूपी में किसी भी दल से गठबंधन करने को तैयार है। क्योंकि जनता चाहती है कि सब साथ आएं।

राजबब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो वादे किए थे, वो धोखा साबित हुए हैं। जनता इनसे छुटकारा चाहती है। हमारा रुख बहुत साफ है कि जो भाजपा से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारे साथ आएगा, उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी दलों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें— पीएम मोदी ने वाराणसी को दिए कई सौगात, अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा, तीन प्रदेशों के नतीजों से साफ है कि लोग भाजपा की सरकार नहीं चाहते हैं। कांग्रेस जनता के सरोकार को लेकर चलती है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि भाजपा को हराने के लिए जनता चाहती है सब साथ हों और हम भी चाहते हैं सब साथ हों। बब्बर ने कहा, भाजपा के खिलाफ ताकतों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें— वाराणसी में दिखने लगा है परिवर्तन- नरेंद्र मोदी

तीन तलाक बिल को कांग्रेस राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी: कांग्रेस महासचिव

कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने आज कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) विधेयक को कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर इसके मौजूदा रूप में राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया था तब 10 विपक्षी दल इसके खिलाफ खुल कर सामने आए थे। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को लोकसभा में यह विधेयक पारित हुआ था। अगले हफ्ते राज्यसभा द्वारा इस पर विचार किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें— बुलंदशहर के बाद गाजीपुर में भीड़ का तांडव, पथराव में पुलिसकर्मी की मौत

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story