×

दिग्विजय सिंह को निपटाने में लगी कांग्रेस: तेलंगाना में पार्टी प्रभारी पद से हटाया

Rishi
Published on: 1 Aug 2017 5:29 PM IST
दिग्विजय सिंह को निपटाने में लगी कांग्रेस: तेलंगाना में पार्टी प्रभारी पद से हटाया
X

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को अपने कद्दावर नेता व पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को तेलंगाना में पार्टी के प्रभारी पद से हटाकर आर.सी.खूंटिया को इस पद पर नियुक्त किया।

ये भी देखें:मुकेश अंबानी बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए पहला कौन ?

पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, "तेलंगाना में पार्टी के मामलों को देखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की एक नई कमेटी को मंजूरी दी है।"

ये भी देखें:WOW! सलमान ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ किया सबसे बड़ा समझौता

विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी से संबंधित कार्यो में खूंटिया की मदद पार्टी सचिव के रूप में सतीश जारकिहोली करेंगे।

इससे पहले, अप्रैल में दिग्विजय सिंह को कर्नाटक व गोवा के प्रभारी पद से हटाया गया था, जहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम रही थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story