×

मुझसे अपनी लड़ाई को कम से कम मेरी मां तक मत ले जाइए : वाड्रा

Rishi
Published on: 17 May 2017 9:42 PM IST
मुझसे अपनी लड़ाई को कम से कम मेरी मां तक मत ले जाइए : वाड्रा
X

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को कहा कि उनकी मां कभी सुरक्षा चाहती ही नहीं थीं। इसे हटाने से उन्हें इसके कारण होने वाली अनावश्यक परेशानी से छुटकारा ही मिलेगा।

ये भी देखें : ये कांग्रेस नेता भी न, अभी भी ईवीएम का रोना रो रहे हैं, इनको बैलेट पेपर चाहिए

वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, "मेरी मां ने कभी सुरक्षा नहीं मांगी और मैं आश्वस्त हूं कि इसे हटाने से इसके कारण होने वाली परेशानी से उन्हें निजात मिलेगी। इसके कारण अक्सर दूसरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसके कारण वह खुद को शर्मिदा व असहज महसूस करती थीं।"

वाड्रा ने कहा, "चीजों को बदलने के कई सभ्य तरीके हैं, बजाए इसके कि मीडिया में किसी को बदनाम करने के लिए मुहिम चलाई जाए। जिसमें एक वरिष्ठ नागरिक को निशाना बनाया जाए और संबंधित व्यक्ति के बजाय पहले मीडिया को खबर दे दी जाए।"

उन्होंने कहा, "मैं दोहरा रहा हूं..कृपया मुझसे अपनी लड़ाई को कम से कम मेरी मां तक मत ले जाइए।"

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने वाड्रा की मां नौरीन वाड्रा को मिल रही सुरक्षा मंगलवार को हटा ली।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story