×

कांग्रेस ने कहा-अगर पीएम शैक्षणिक योग्यता छिपाएंगे तो RTI का क्या ?

Admin
Published on: 30 April 2016 12:19 PM IST
कांग्रेस ने कहा-अगर पीएम शैक्षणिक योग्यता छिपाएंगे तो RTI का क्या ?
X

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर आवाज उठाई है। कांग्रेस प्रवक्ता आरएस सुरजेवाला का कहना है कि अगर पीएम अपनी शैक्षणिक योग्यता को छिपाएंगे तो फिर सूचना के अधिकार का क्या होगा?

और क्या कहा सुरजेवाला ने

सुरजेवाला ने कहा कि पीएम की शैक्षणिक योग्यता को रहस्य बना दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री की शैक्षिक योग्यता संदेह के घेरे में है। इस देश के साथ क्या होगा?

सुरजेवाला ने क्यों उठाया यह सवाल

बीते शुक्रवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने दिल्ली और गुजरात यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में सूचना मांगने वाले आरटीआई आवेदनों पर उचित जवाब दें।

सीआईसी ने पीएमओ को दिया निर्देश

सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलू ने पीएमओ को निर्देश दिया कि वह प्रधानमंत्री की जानकारी जैसे अनुक्रमांक, डिग्री नंबर दिल्ली यूनिवर्सिटी को मुहैया कराएं ताकि वह रिकॉर्ड खंगाल सके और आरटीआई आवेदनकर्ताओं को सूचना मुहैया कराना सुगम बना सकें।

केजरीवाल ने सूचना आयुक्त को लिखी थी चिट्ठी

बीते गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने सूचना आयुक्त को चिट्ठी लिखकर मोदी की शिक्षा संबंधी दस्तावेज आम करने की बात की थी। उन्होंने अपनी चिट्ठी मे लिखा था कि कि मैंने सुना है कि आपने मोदी जी की डिग्री से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने से मना कर दिया है।

उन्होंने लिखा था कि मोदी पर आरोप लग रहे हैं कि उनके पास कोई डिग्री नहीं है। ऐसे में जनता को सच्चाई जानने का पूरा हक है। फिर भी आपने उनकी डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया। आपने ऐसा क्यों किया? यह तो गलत है।



Admin

Admin

Next Story