×

कांग्रेस ने PM मोदी को बताया भाषणवीर, कहा- खुदा के बंदे संभल जा ...

By
Published on: 26 May 2016 11:48 AM
कांग्रेस ने PM मोदी को बताया भाषणवीर, कहा- खुदा के बंदे संभल जा ...
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने बीजेपी की कमियां गिनाई हैं। कांग्रेस ने पीएम मोदी को भाषणवीर बताते हुए कहा कि मोदी दो साल में कर्मवीर नहीं बन पाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा

-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दो साल में सिर्फ भाषण ही दिखा, शासन नहीं।

-देश की विकास दर गिरी है।

-रुपया नीचे जा रहा है और मुद्रास्फीति बढ़ रही है।

आजाद ने कहा- ये हैं मोदी सरकार की उपलब्धियां

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दो सालों में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियां सामाजिक तनाव भड़काना, बीजेपी नेताओं के उकसाने वाले बयान, बिना वजह के विवाद और हिंसा है।

खुद शादी में जाते हैं, आतंक के आकाओं को यहां बुलाते हैं

-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी सरकार पड़ोसियों से संबंध सुधारने में नाकाम रही है।

-पाकिस्तान के साथ मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और उसका नतीजा पठानकोट हमला है।

-उन्होंने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तो कहती थी यूपीए सरकार पाकिस्तान को लव लेटर लिख रही है।

-अब वे खुद जाकर शादियां अटेंड करते हैं और आतंक के आकाओं को पठानकोट बुलाते हैं।

खुदा के बंदे संभल जा, वक्त है अब भी बदल जा

-कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी सरकार जश्न क्यों मना रही है।

-इस बात पर मैं चुनौती देता हूं कि मंत्री आएं और बहस करें।

-सिब्बल ने एक शेर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'खुदा के बंदे संभल जा, वक्त है अब भी बदल जा'।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!