×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'पुलवामा हमले के बाद राज्यपाल मलिक ने कहा था ये हमारी गलती...PM बोले- तुम चुप रहो'...अब कांग्रेस का अटैक

Satya Pal Malik Remarks On Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पुलवामा हमले के मुद्दे पर निशाना साधा है। जिसे कांग्रेस आधार बनाकर हमलावर है।

Aman Kumar Singh
Published on: 15 April 2023 9:18 PM IST (Updated on: 15 April 2023 9:39 PM IST)
पुलवामा हमले के बाद राज्यपाल मलिक ने कहा था ये हमारी गलती...PM बोले- तुम चुप रहो...अब कांग्रेस का अटैक
X
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Satya Pal Malik Remarks On Pulwama Attack: गोवा और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) के एक इंटरव्यू ने राजनीतिक हलकों में बवंडर खड़ा कर दिया है। मलिक ने अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। एक पोर्टल को दिए साक्षात्कार में मलिक ने दावा किया कि, पुलवामा हमले के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने गृह मंत्रालय से विमान मांगे थे। जो उन्हें नहीं दिए गए। पीएम मोदी को जब बताया कि, यह हमारी गलती से हुआ है तो उन्होंने कहा कि 'तुम चुप रहो'। अब कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर केंद्र और पीएम मोदी को घेरा है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार (15 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी से सवाल पूछे और पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत का जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस ने कहा, हमारे देश के जवानों ने सुरक्षित यात्रा के लिए सिर्फ 5 एयरक्राफ्ट मांगे थे। लेकिन, मोदी सरकार ने साफ मना कर द‍िया। मजबूरन उन्हें बस से सफर करना पड़ा। रास्ते में आतंकी हमला हुआ और हमारे 40 जवान शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जब PM मोदी से कहा- ये हमारी गलती से हुआ है। तब मोदी ने कहा, 'तुम अभी चुप रहो।'

सुप्रिया श्रीनेत- मलिक ने जो कहा उससे देश सकते में

कांग्रेस एक और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'सत्यपाल मलिक ने जो कहा उसने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। सत्यपाल मलिक कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। जब पुलवामा अटैक हुआ तब वो जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि, जवानों की शहादत हमारी नाकामी से हुई। लेकिन पीएम ने चुप करा दिया।'

मलिक ने गोवा में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया था

कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा, 'सत्यपाल मलिक ने गोवा के राज्यपाल रहते हुए थी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सामने गोवा में हो रहे करप्शन पे सवाल किए थे। जिसके बाद उन्हें वहां से आनन-फानन में हटा दिया जाता है। इसी तरह, जब वो पुलवामा हमले पर पीएम मोदी से कहते हैं, तो फिर उन्हें 'चुप रहने' की हिदायत दी जाती है।'

अपने लिए 8000 Cr. का विमान और CRPF के लिए?

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा, 'आप अपने लिए 8,000 करोड़ के दो-दो हवाई जहाज खरीदते हैं। आप 20 हजार करोड़ की इमारत बनाते हैं। लेकिन, हमारे जवानों को 5 हवाई जहाज नहीं दे सके। CRPF का काफिला जोखिम झेलता हुआ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। ये सरकार की नाकामी थी। इस पर जवाब देना ही होगा।'

'मिनिमम गवर्नेंस-मैक्सिमम चुप्पी'

पुलवामा के बहाने कांग्रेस ने पीएम मोदी से और भी सवाल पूछे, 'जब कभी भी गंभीर मसला उठता है तो PM चुप्पी साध लेते हैं। चीन पर चुप्पी, अडानी पर चुप्पी.. तीन काले कानूनों पर भी 1 साल तक चुप रहे। अब चुप्पी तोड़ने का वक्त है। कांग्रेस ने आरोप लगाया इस सरकार का सिद्धांत है- 'मिनिमम गवर्नेंस-मैक्सिमम चुप्पी'।

राष्ट्रपति किससे मिलेंगी PMO तय करता है

प्रधानमंत्री पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्रपति किससे मिलेंगी, किससे नहीं मिलेंगी, इसकी लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अप्रूवल के लिए जाती है। यानी ये सब प्रधानमंत्री तय करेंगे। सत्यपाल जी का राष्ट्रपति के साथ अपॉइंटमेंट था, लेकिन उन्हें लौटना पड़ा। क्योंकि, उनका अपॉइंटमेंट कैंसिल हो गया।'

ये कहा था सत्यपाल मलिक ने, जिस पर मचा है बवाल

दरअसल, इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने कहा था, 'CRPF ने उनके लोगों को लाने-ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था। इतना बड़ा काफिला कभी रोड से नहीं जाता। गृह मंत्रालय से पूछा, उन्होंने देने से मना कर दिया। अगर, मुझसे पूछते तो मैं एयरक्राफ्ट देता। कैसे भी देता। महज पांच एयरक्राफ्ट की जरूरत थी। उनको एयरक्राफ्ट नहीं दिया गया। मैंने ये बात प्रधानमंत्री को बताई कि ये हमारी गलती से हुआ है। अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये नहीं होता। जिस पर पीएम ने कहा कि तुम अभी चुप रहो।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story