×

कांग्रेस लागू करवाएगी मजीठिया आयोग की सिफारिशें: राजीव शुक्ला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने आज कहा कि पत्रकारों के लिए पालेकर अवार्ड और बछावत आयोग की रिपोर्ट कांग्रेस ने ही लागू करवाई थी। कांग्रेस ही पत्रकारों के लिए मजीठिया आयोग की सिफारिशें भी लागू कराएगी।

Dharmendra kumar
Published on: 4 April 2019 6:29 PM IST
कांग्रेस लागू करवाएगी मजीठिया आयोग की सिफारिशें: राजीव शुक्ला
X

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने आज कहा कि पत्रकारों के लिए पालेकर अवार्ड और बछावत आयोग की रिपोर्ट कांग्रेस ने ही लागू करवाई थी। कांग्रेस ही पत्रकारों के लिए मजीठिया आयोग की सिफारिशें भी लागू कराएगी। शुक्ला पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बातें कहीं।

यह भी पढ़ें...‘रामराज और निषाद’ मिलन पर मना जश्न, सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने जब राजीव शुक्ला को बसपा नेता मायावती या सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयानों पर उन्हें घेरना चाहा, तो वह सफाई से कन्नी काटते हुए बोले सपा और बसपा पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा। मायावती जी हमारे लिए आदरणीय हैं।

यह भी पढ़ें...एक ऐसा देश, जहां लोग घर बैठे ही देते हैं वोट, जानें उसके बारे में सब कुछ…

एक अन्य सवाल के जवाब में शुक्ला ने कहा कि भाजपा इतना बौखला गई है कि वह तो अपना घोषणा पत्र लाना ही भूल गई है। सिंधिया के सक्रिय न होने के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story