×

बड़ी खबर: पाकिस्तान की चौकियां ध्वस्त, लगातार गोलीबारी जारी

पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई गोलाबारी पर भारत की जवाबी कार्रवाई में उड़ी के सामने सीमा पार नीलम घाटी में भारी तबाही हुई है। सूचना ये है कि भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां पूरी तरह तबाह हो गई हैं। वहीं, तीन पाक सैनिक भी मारे गए हैं।

Harsh Pandey
Published on: 28 Aug 2019 9:48 AM IST
बड़ी खबर: पाकिस्तान की चौकियां ध्वस्त, लगातार गोलीबारी जारी
X

पुंछ. मोदी सरकार के द्वारा 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। कश्मीर मुद्दे से अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार गीदड़ भभकी देता रहा है। उसने यूएन से लेकर मुस्लिम देशों तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसको निराशा ही हाथ लगी है।

बढ़ा तनाव, भारी गोलाबारी...

पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत जारी है। उसने सीमा पर तनाव बढ़ाने के लिए मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर फिर भारी गोलाबारी की, लेकिन उसको इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ी। पाक सेना ने पहले कश्मीर के उड़ी सेक्टर और फिर जम्मू के पुंछ में सैन्य चौकियां और रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी की।

भारत का जांबाजी...

पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई गोलाबारी पर भारत की जवाबी कार्रवाई में उड़ी के सामने सीमा पार नीलम घाटी में भारी तबाही हुई है। सूचना ये है कि भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां पूरी तरह तबाह हो गई हैं। वहीं, तीन पाक सैनिक भी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें. वाराणसी में हमला करने की फिराक में लश्कर-ए-तैयबा: सूत्र

पाक सेना ने की आतंकियों की मदद...

सोमवार रात में पाक सेना ने सबसे पहले आतंकियों के दल की घुसपैठ करवाने के लिए पुंछ सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। मुस्तैद भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान की इस साजिश को नाकाम किया।

यह भी पढ़ें. राहुल गांधी बोले- कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, पाक को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं

कश्मीर के उड़ी सेक्टर में भी गोलीबारी...

पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर के उड़ी सेक्टर में मंगलवार को आतंकियों की घुसपैठ में मदद करने के लिए गोलीबारी की, जब गोलाबारी की तीव्रता बढ़ने लगी और पाकिस्तान ने ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू किया तो भारतीय सेना ने पाक को माकूल जवाब दिया।

पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह...

भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई। गोलाबारी से सीमा पर तनाव बना हुआ है।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story