TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत के सभी प्रस्तावों का विरोध करते हुए पाक ने करतारपुर गलियारा के लिए रखीं शर्तें

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारा चालू करने के लिए कई नियम एवं शर्तें तय की हैं और सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में शामिल इस स्थान को पूरे साल खुला रखने के भाारत के प्रस्ताव का विरोध किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

PTI
By PTI
Published on: 22 Jun 2019 10:11 PM IST
भारत के सभी प्रस्तावों का विरोध करते हुए पाक ने करतारपुर गलियारा के लिए रखीं शर्तें
X
kartaarpur coridor-pakistan-india

नई दिल्ली: इस्लामाबाद ने या तो शर्तें लगाई हैं भारत के सभी प्रस्तावों का विरोध किया है और कहा है कि सिर्फ 700 श्रद्धालु ही गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर का दर्शन कर सकते हैं।

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारा चालू करने के लिए कई नियम एवं शर्तें तय की हैं और सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में शामिल इस स्थान को पूरे साल खुला रखने के भाारत के प्रस्ताव का विरोध किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने कहा है कि श्रद्धालुओं को सिर्फ एक विशेष परमिट व्यवस्था के तहत करतारपुर की यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी।

ये भी देखें : UP: मायावती ने कल बुलाई बसपा की बड़ी बैठक

भारत ने प्रस्ताव दिया था कि भारतीय नागरिकों के अलावा ‘ओवरसीज इंडियन कार्ड ’(ओआईसी) धारकों को भी तीर्थयात्रा की इजाजत दी जाए। लेकिन पाकिस्तान ने कहा कि सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही इजाजत दी जाएगी।

भारत ने सुझाव दिया था कि गलियारा को हफ्ते में सातों दिन और साल में 365 दिन खुला रखा जाए लेकिन पाकिस्तान ने कहा है कि इसे सिर्फ तीर्थयात्रा के दौरान ही खुला रखने की इजाजत दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली ने कहा है कि 5,000 लोगों को हर दिन इजाजत दी जानी चाहिए लेकिन इस्लामाबाद ने कहा कि 700 से अधिक लोगों को इजाजत नहीं दी जाएगी।

ये भी देखें : IND vs AFG: अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका, 27 रन बनाकर नाइब आउट

पाकिस्तान ने विशेष दिनों में 10,000 लोगों को यात्रा की इजाजत देने के भारत के प्रस्ताव का भी जवाब नहीं दिया है। भारत का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से या समूह में लोगों को यात्रा की इजाजत दी जाए लेकिन पाकिस्तान ने कहा है कि सिर्फ उन समूहों को इजाजत दी जाएगी जिनमें कम से कम 15 लोग होंगे।

पाकिस्तान रावी नदी पर एक पुल के निर्माण के भारत के प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुआ है और यात्रियों को करतारपुर साहिब की पदयात्रा करने की इजाजत देने के भारत के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया।

ये भी देखें : IMA ज्वेल्स के प्रमुख मंसूर खान के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि असहयोग के बावजूद गलियारे पर काम पूरी मुस्तैदी से चल रहा है और परियोजना के 12 नवंबर 2019 तक पूरी होने की उम्मीद है।

इस साल गुरू नानक देव की 550 वीं जयंती मनाई जा रही है।

(भाषा)



\
PTI

PTI

Next Story