×

अब Shami की बेटी आ गई मौलाना के निशाने पर, होली खेलने को लेकर दे दी नसीहत बोले -गैर मुस्लिम के त्यौहार को अपनाना गुनाह

मोहम्मद शमी की बेटी द्वारा होली खेलने का वीडियो वायरल होने पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन नजवी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शमी को हिदायत दी कि बच्चों की परवरिश शरियत के अनुसार होनी चाहिए।

Newstrack          -         Network
Published on: 16 March 2025 4:12 PM IST
अब Shami की बेटी आ गई मौलाना के निशाने पर, होली खेलने को लेकर दे दी नसीहत बोले -गैर मुस्लिम के त्यौहार को अपनाना गुनाह
X

Mohammed Shami News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह होली खेलती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर अब एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। बरेली के मौलाना ने शमी की बेटी द्वारा होली खेलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इससे पहले, मोहम्मद शमी को लेकर विवाद तब भी हुआ था जब उन्होंने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए रोजा नहीं रखा था। अब फिर से बरेली के मौलाना और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन नजवी ने शमी की बेटी को लेकर बयान दिया है और शमी को हिदायत दी है। उनका कहना है कि शमी की बेटी को इस बात का सही ज्ञान नहीं है और गैर-मुस्लिम त्योहारों को अपनाना गुनाह है।

मौलाना शहाबुद्दीन नजवी का बयान

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन नजवी ने मोहम्मद शमी के परिवार के बारे में एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि मोहम्मद शमी की बेटी होली खेल रही है। यदि बच्ची नाबालिग है और उसे शरियत के नियमों की समझ नहीं है, तो यह मासूमियत का मामला हो सकता है। लेकिन यदि वह बालिग है और शरियत से परिचित है, तो गैर-मुस्लिम त्योहारों को अपनाना शरियत के खिलाफ है और यह गुनाह माना जाएगा।"

मौलाना ने आगे कहा, "होली गैर-मुस्लिमों का त्योहार है। यदि कोई मुसलमान जानबूझकर इसे अपनाता है, तो यह शरियत के उसूलों का उल्लंघन है। मैंने पहले भी मोहम्मद शमी को इस बारे में आगाह किया था और शरियत के नियमों से उन्हें अवगत कराया था। एक बार फिर मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने परिवार पर ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे शरियत के दायरे में रहकर अपनी परवरिश लें।"

मौलाना शहाबुद्दीन नजवी ने इस बयान के जरिए शमी को सख्त संदेश दिया है, यह कहते हुए कि उन्हें अपने परिवार में शरियत के नियमों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। यह वही मौलाना हैं जिन्होंने पहले भी शमी पर क्रिकेट मैच के दौरान रोजा न रखने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story