TRENDING TAGS :
Corona Alert in India: कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना अभी गया नहीं, रहें सतर्क..फ्लाइट्स पर कोई फैसला नहीं
Corona Alert in India: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बाबत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह किया है।
Corona Alert in India:पड़ोसी देश चीन सहित दुनिया भर में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज (21 दिसंबर) को एक उच्चस्तरीय बैठक की। मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने कहा, 'हम किसी भी हालात से निपटने को तैयार हैं।'स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। बैठक में हवाई यात्राओं को लेकर फ़िलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना महामारी को लेकर एहतियाती कदम उठाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बाबत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह किया है। केंद्र सरकार की ओर से सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया है ताकि नए वैरिएंट के प्रसार पर नजर रखने में कामयाबी मिल सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट
हाईलेवल मीटिंग के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, कुछ देशों में #Covid19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। COVID अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
जीनोम सीक्वेंसिंग का केंद्र का निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए भारत में भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए नए वैरिएंट्स की पहचान करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उचित चिकित्सा व्यवस्था का प्रतिबंध भी किया जा सकेगा। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अभी तक भारत को टेस्ट, ट्रैक,ट्रीच, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के कारण हमें कोरोना पर काबू पाने में कामयाबी मिली है। इसी कारण हम कोरोना के मामलों को घटाने में कामयाब रहे हैं। मौजूदा समय में साप्ताहिक आधार पर अब सिर्फ करीब बारह सौ मामले सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए यह साफ है कि अभी इस महामारी का खतरा टला नहीं है। दुनिया भर में हर हफ्ते करीब 35 लाख केस मिल रहे हैं। इससे पता चलता है कि यह महामारी किसी भी वक्त खतरनाक रूप ले सकती है। पूरी दुनिया के हालात को देखते हुए ही राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने आज बुलाई बैठक
इस बीच केंद्र सरकार की ओर से आज एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इस बैठक में देश में कोरोना की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अफसरों के साथ ही स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। इस बैठक के दौरान दुनिया के अन्य देशों में कोरोना फिर फैलने के बाद भारत के लिए पैदा हुए खतरे पर भी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान कोरोना से लड़ने की रणनीति पर भी फैसला लिया जाएगा।
देश में कोरोना के केस काफी कम
वैसे मौजूदा समय में भारत में कोरोना पूरी तरह काबू में माना जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 20 दिसंबर को देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3490 थी। मार्च 2020 के बाद यह एक्टिव केसों का सबसे कम आंकड़ा है। दूसरी ओर भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ को पार कर गया है। देश में पिछले साल 18 जनवरी को सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।
वैसे यदि दुनिया के पैमाने पर देखा जाए तो कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक हफ्ते के दौरान दुनिया में करीब 36 लाख मामले सामने आए हैं। चीन के अलावा ब्राजील, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, ताइवान, हांगकांग और अमेरिका में केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।