TRENDING TAGS :
कोरोना की दूसरी लहर का खतरा! 24 घंटे में मिले 23 हजार से ज्यादा केस, मचा हड़कंप
Worldometer की रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन पहले यानी 10 मार्च को रूस में 9,079 नए कोरोना के केस पाए गए थे, वहीं यूके में 5,926 और स्पेन में 7,118 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे।
नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में कोरोना का दूसरा लहर तेजी से बढ़ रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 23,285 नए COVID-19 मामले, 15,157 रिकवरी और 117 मौतें हुई हैं। वहीं बीते गुरूवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 13,659 नए मामले मिले है। राज्य में बढ़ते केस को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना केस
उद्धव सरकार के राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले थमने का नामम नहीं ले रहे है। यहां मिलने वाले कोरोना केस ब्रिटेन, रूस, स्पेन से भी ज्यादा है। Worldometer की रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन पहले यानी 10 मार्च को रूस में 9,079 नए कोरोना के केस पाए गए थे, वहीं यूके में 5,926 और स्पेन में 7,118 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। बता दें कि ये वो देश है, जो कोरोना संक्रमण से ग्रसित टॉप-10 राष्ट्रों में शामिल है।
ये भी पढ़ें... कुछ देर में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज, साबरमती आश्रम पहुंचे PM मोदी
24 घंटों में आए 23,285 नए केस
अगर बात करें पूरे भारत में कोरोना संक्रमण के बारे में , तो यहां भारत में पिछले 24 घंटों में 23,285 नए COVID-19 मामले, 15,157 वसूली और 117 मौतें हुई हैं। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 1,13,08,846 का आकड़ा छू लिया है। हालांकि देश में कोरोना मामले की रिकवरी रेट बहुत अच्छी है। यहां अब कोरोना के 1,09,53,303 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके है। इसके अलावा देश में अभी भी कुल 1,97,237 कोरोना केस अभी भी सक्रिय है और कोरोना के कारण 1,58,306 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।