×

खतरे में दिग्गज नेता: दिल्ली एम्स में कराये गए भर्ती, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज    

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के विश्वासपात्र केदार यादव ने बताया कि 'उनकी (रघुवंश) हालत कल रात काफी बिगड़ गई। रात 11 बजकर 56 मिनट पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हम उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।'

Newstrack
Published on: 12 Sept 2020 5:13 PM IST
खतरे में दिग्गज नेता: दिल्ली एम्स में कराये गए भर्ती, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज    
X
खतरे में दिग्गज नेता: दिल्ली एम्स में कराये गए भर्ती, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज    

नई दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे। गुरुवार को राजद की प्राथमिक सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इस पर लालू ने उनसे कहा था वह जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे।

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के विश्वासपात्र केदार यादव ने बताया कि 'उनकी (रघुवंश) हालत कल रात काफी बिगड़ गई। रात 11 बजकर 56 मिनट पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हम उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।' रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की चर्चा से कथित तौर पर नाखुश हैं और उन्होंने 23 जून को तब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पटना एम्स में भर्ती थे।

raghuvansh prasad singh-dilli aiims

लोकसभा चुनाव में रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया था

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रामा सिंह ने रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के उम्मीदवार के तौर पर रघुवंश प्रसाद सिंह को वैशाली लोकसभा सीट पर हराया था। दिल्ली एम्स में भर्ती सिंह द्वारा गत गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

ये भी देखें: देखें वीडियो: रिया ने लिया सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह सहित इन लोगों के नाम!

raghuvansh prasad singh-2

लालू को हाथ से लिखा था पत्र

रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू को हाथ से लिखे पत्र में सिंह ने कहा था, 'मैं जननायक कर्पूरी ठाकुर की मृत्यु के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं।' उन्होंने पत्र में लिखा, 'पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया। मुझे क्षमा करें।'

सिंह के इस पत्र के जवाब में राजद ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू का पत्र जारी किया जिसमें कहा गया था, 'प्रिय रघुवंश बाबू, आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है।

ये भी देखें: किन्नरों की पिटाई: की थी ये बड़ी गलती, जिसकी मिली ये सजा

raghuvansh prasad singh and lalu prasad yadav

आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे- लालू

रघुवंश द्वारा लिखे पत्र के जवाब में लालू ने कहा कि "चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल-बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं। समझ लीजिए।' बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल जदयू, भाजपा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने सिंह के राजद छोड़ने के फैसले का स्वागत किया था।

जदयू ने कहा था कि अगर वह उनकी पार्टी में शामिल होने का फैसला करते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। राजद से इस्तीफा देने के बाद सिंह ने 10 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था जिसमें मनरेगा में संशोधन सहित कई सुझाव दिए गए थे।

Newstrack

Newstrack

Next Story