×

Coronavirus Vaccine: रूस के बाद भारत में हलचल, जानें किस स्टेज पर पहुंचा ट्रायल

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है। और इससे निपटने के लिए दुनिया के हर देश  वैक्सीन बनाने में जुटा है। इसी कड़ी में  रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बनाने का दावा किया है, इसके बाद से दुनिया के  कई देशों में वैक्सीन बनाने की होड़ लगी है, इसमें से एक भारत भी है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 14 Aug 2020 5:03 AM GMT
Coronavirus Vaccine: रूस के बाद भारत में हलचल, जानें किस स्टेज पर पहुंचा ट्रायल
X
भारत में जारी है कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है। और इससे निपटने के लिए दुनिया के हर देश वैक्सीन बनाने में जुटा है। इसी कड़ी में रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बनाने का दावा किया है, इसके बाद से दुनिया के कई देशों में वैक्सीन बनाने की होड़ लगी है, इसमें से एक भारत भी है।

ट्रायल का फेज़ 1 पूरा

वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगा भारत धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। देश में जारी वैक्सीन के ट्रायल का फेज़ 1 लगभग पूरा हो चुका है। बायोटेक की ओर से बनाई जा रही को-वैक्सीन का पहला ट्रायल पूरा होने के बाद सितंबर में दूसरे फेज़ की शुरुआत होगी। इसकी रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी। जिसमें पहले फेज़ की पूरी जानकारी होगी, अब दूसरे फेज़ की तैयारी शुरू हो रही है। ये सितंबर में शुरू होगा, जिसके लिए कैंडिडेट की तलाश जारी है।

यह पढ़ें...चाहते हैं आपका बच्चा ना हो बीमार तो माता-पिता उनके भोजन पर दें पूरा ध्यान

corona vaccine

कुल 12 सेंटर पर वैक्सीन का ट्रायल

बायोटेक के तहत देश में कुल 12 सेंटर पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, इनमें दिल्ली के एम्स अस्पताल में अभी पहला फेज़ जारी है। जबकि अन्य 11 पर लगभग ये पूरा हो गया है। दिल्ली एम्स में ट्रायल के लिए सिर्फ 16 कैंडिडेट ही सामने आ सके। जबकि सभी 12 सेंटर पर ये संख्या 375 के करीब रही।

महाराष्ट्र के नागपुर में 55 कैंडिडेट को वैक्सीन दी गई, जिसमें से कुछ को वैक्सीन देने के बाद बुखार की समस्या हुई जो कुछ ही घंटे में ठीक हो गया। उनमें किसी तरह का कोई अन्य लक्षण नहीं दिखा। अब पहले फेज़ की रिपोर्ट जमा होगी, तबतक दूसरे फेज के लिए कैंडिडेट का तलाशना शुरू हो गया।

यह पढ़ें..राजस्थान की सत्ता में कौन! आज होगा फैसला, मायावती पर टिंकी निगाहें

corona vaccine

ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को भी ट्रायल का इंतजार

देश में इस वक्त तीन वैक्सीन पर अलग-अलग फेज़ में ट्रायल हो रहा है, इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को फेज 2-3 की इजाजत मिल गई है। जल्द ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का भी ट्रायल शुरू होगा ।इसके तहत 20 राज्यों के अस्पतालों में ट्रायल हो रहा है, जिसमें (ICMR )की सलाह पर अलग-अलग हॉटस्पॉट को चुना गया है।

बता दें कि रूस के कोरोना वैक्सीन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जैसे कम लोगों पर टेस्ट करना, अलग-अलग साइड इफेक्ट होना और डब्ल्यूएचओ की मंजूरी ना होना, ऐसे में दुनिया को अब भी भरोसेमंद वैक्सीन का इंतजार है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story