TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन के क्या हैं साइड इफेक्ट्स, क्यों रहना चाहिए अब ज्यादा सतर्क

Corona Vaccine: कोरोना चीन सहित पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है। चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है।

Jugul Kishor
Published on: 22 Dec 2022 4:42 PM IST
side effects of corona vaccine
X

side effects of corona vaccine (Pic: Social Media) 

Corona Vaccine: कोरोना चीन सहित पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है। चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। भारत ने भी कोरोना के खतरे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इस वक्त भारत में करोड़ों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि, अब भी ऐसे कई लोग हैं जो वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स के डरे हुए हैं। जबकि मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि आमतौर पर सभी वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स होते हैं, और ये सभी सेहत के लिए बुरे नहीं हैं। वैक्सीन लगने के बाद कुछ साइड-इफेक्ट का अनुभव होता है, जिसका मतलब होता है कि आपका इम्यून सिस्टम वायरस से लड़ने के लिए तैयार हो रहा है।

कोविड की तीन लहर झेल चुके भारत में वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज की स्थिति काफी मजबूत है। भारत में ज्यादातर आबादी को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है, वहीं बहुत से लोगों ने बूस्टर डोज भी लगवा ली है, जिसका असर अब साफ दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने 19 दिसंबर को संसद में बताया था कि भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ को पार कर चुका है। यह संख्या कोरोना की सभी उपलब्ध वैक्सीन की पहली, दूसरी और एहतियाति डोज को मिलाकर है।

बुजुर्गों में वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट

डॉक्टरों का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। यही कारण है कि ज्यादा उम्र वाले लोगों में वैक्सीनेशन के अधिक तीव्र प्रभाव देखने को नहीं मिलते हैं। 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों पर किए गए परीक्षण में वैज्ञानिकों को यह बातें जानने को मिली हैं। अनुसंधान के मुताबिक वृद्ध लोगों में वैक्सीनेशन के कारण इंजेक्शन लगे स्थान पर दर्द, लालिमा, सूजन, शरीर में दर्द और थकान की समस्या हो सकती है। ज्यादा उम्र के लोगों में वैक्सीनेशन के बाद बुखार की शिकायत कम देखी गई है।

युवा पुरुषों में वैक्सीनेशन के साइड-इफेक्ट्स

विशेषज्ञों के मुताबिक युवावस्था में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत और सक्रिय रहती है। यही कारण है कि 65 साल वाले लोगों की तुलना में युवाओं में वैक्सीनेशन के साइड-इफेक्ट्स काफी हद तक अधिक प्रभावी हो सकते हैं। वैक्सीनेशन के बाद युवाओं को मुख्यरूप से थकान, हल्का बुखार, ठंड लगने, जोड़ों और पीठ दर्द के साथ बुखार की समस्या हो सकती है। वैक्सीन से होने वाले दुष्प्रभावों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने आहार और जीवन शैली को बेहतर कर लें।

महिलाओं में वैक्सीनेशन के साइड-इफेक्ट्स

डॉक्टरों के मुताबिक वैक्सीनेशन के कारण कुछ महिलाओं में वैक्सीनेशन के कारण अपेक्षाकृत थोड़े गंभीर साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं, हालांकि ये साइड-इफेक्ट्स भी आसानी से एक से दो दिनों में ठीक हो जाते हैं। महिलाओं को वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स के रूप में बुखार के साथ उल्टी और मितली आने की दिक्कत हो सकती है। युवा महिलाओं में टीकाकरण के बाद पेट में दर्द, ऐंठन और मासिक धर्म चक्र में अस्थायी परिवर्तन जैसी समस्या भी हो सकती है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story