×

कोरोना पीड़ित की आपबीती: ताकि मेरे दर्द को महूसर कर सकें...आप घर पर ही रहें

सांस लेने में भयानक तकलीफ हो रही है। मेरी आंखों में आंसू हैं फिर भी रोते हुए मैं आपके लिए ये वीडियो बना रही हूं ताकि मेरे दर्द को महूसर कर सकें और लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने की गलती न करें।

SK Gautam
Published on: 3 April 2020 7:30 AM GMT
कोरोना पीड़ित की आपबीती: ताकि मेरे दर्द को महूसर कर सकें...आप घर पर ही रहें
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कई परिवारों की खुशियां उजाड़ दी हैं। पल-पल ये वायरस लोगों की जिंदगी खत्म कर रहा है इसके बाद भी कुछ लोगों को ये लगता है कि कोरोना वायरस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। गौरतलब है कि आज 3 अप्रैल को लॉकडाउन का 10वां दिन है। इस लॉकडाउन में भी कई लोग ऐसे हैं जो बेवजह अपने घरों से बाहर निकल जा रहे हैं।

अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हूं... गुजारिश है-आप घर पर ही रहें

जो लोग इस कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उन्हें इस महिला की आपबीती बातें जाननी चाहिए- मैं शैरॉन कुक (43) लिंकनशायर में रहती हूं। वायरस से बचाव के लिए सभी इंतजाम किए थे लेकिन मैं कब और कैसे इसकी चपेट में आई गई मुझे नहीं पता। हां ये है कि मैं अब 11 दिन से अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत से जूझ रही हूं। अस्पताल के बेड पर लेटी हूं और असहनीय दर्द से गुजर रही हूं।

ताकि मेरे दर्द को महूसर कर सकें

सांस लेने में भयानक तकलीफ हो रही है। मेरी आंखों में आंसू हैं फिर भी रोते हुए मैं आपके लिए ये वीडियो बना रही हूं ताकि मेरे दर्द को महूसर कर सकें और लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने की गलती न करें।

ये भी देखें: कंटेनर में छिपकर गुजरात से भाग रहे थे पंजाब, पुलिस ने 35 लोगों को ऐसे पकड़ा

मुझे सेप्सिस निमोनिया हो गया है और भयानक पीड़ा से गुजर रही हूं लेकिन फिर भी पहले से अच्छा महूसस कर रही हूं। आप घर में ही रहें जब तक वायरस का आतंक खत्म नहीं हो जाता क्योंकि ये कभी भी किसी को अपनी चपेट में ले सकता है।

दो नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

लॉकडाउन के दस दिन गुजर जानें के बाद भी दिल्ली-एनसीआर में कई नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को ही दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के दो नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले यहां के एक डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनका इलाज चल रहा है। इन दो केस के साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 295 हो गई है।

ये भी देखें: 1 क्लिक में करोड़ों ट्रांसफर, CM योगी ने ऑनलाइन किया ट्रांजैक्शन

दिल्ली के जिस कैंसर अस्पताल से दो दिन पहले एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं से शुक्रवार को नर्सों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी की प्रतिक्षा है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story