×

कोरोना का कहर: दिल्ली में खतरनाक हुई हालत, इन शहरों का ऐसा है हाल

देश में भले कोरोना का कहर पहले के मुकाबले कम हुआ हो लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटे में 29 हज़ार से ज्यादा कोरोना मरीज़ मिले हैं।

Monika
Published on: 17 Nov 2020 4:15 AM GMT
कोरोना का कहर: दिल्ली में खतरनाक हुई हालत, इन शहरों का ऐसा है हाल
X
जाने इन राज्यों के हाल, कैसा है इस जगहों पर कोरोना का कहर

देश में भले कोरोना का कहर पहले के मुकाबले कम हुआ हो लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटे में 29 हज़ार से ज्यादा कोरोना मरीज़ मिले हैं। वही 24 घंटों में करीब 450 लोगों की मौत हो गई। अच्छी बात ये है कि 40 हज़ार लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए।

दिल्ली में पिछले दो दिनों से कोरोना की रफ़्तार थोड़ी कम हुई है। लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है. कर रात के आकड़ों के मुताबिक़ 24 घंटों में राजधानी में 3797 नए केस सामने आए। जिसमे 99 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई। वही मरने वालों की संख्या 7713 हो गया। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ गृह मंत्रालय ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जिसके बाद सरकार दिल्ली में डॉक्टरों की कमी को जल्द से जल्द पूरा करेगी।

मुंबई में इतने बढ़े नए मामले

बीते सोमवार को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों के 409 नए मामले सामने आए। मई के बाद ये एक दिन का सबसे कम संख्या बताया जा रहा है। जिसमे 12 की मौत हो गई। मुंबई में कुल मामले 2,70,113 हो गए हैं मृतक संख्या 10,582 पहुंच गई है। बीएमसी ने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9807 है। बीएमसी के मुताबिक, दिन में 529 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,45,774 पहुंच गई है। शहर में संक्रमण से उबरने की दर करीब 91 फीसदी है।

नोएडा में कोरोना केस

सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमित के 133 मरीज मिले। जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 20,424 हो गए हैं. 73 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं, 1,209 मरीजों का इलाज चल रहा है। जनपद में अब तक 19,142 मरीज ठीक हो गए हैं।

बिहार में नए मरीजों की संख्या

बिहार में 24 घंटों में 5 मरीजों की जन गई। जिसके बाद 1,189 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है। वही कोविड-19 के 517 नए मरीज सामने आए है।अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गई है।

बंगाल में कोविड-19 के मरीज

पश्चिम बंगाल में भी सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3,012 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,34,563 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 53 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7,714 हो गई है। 4,376 लोगो की मौत हो गई. बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अभी 27,897 लोग उपचाराधीन हैं।

हरियाणा में नए मामले

यहा सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,153 नए मामले सामने आए, जिसमें राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,02,027 तक पहुंच गई। वही 19 और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,038 हो गई. अब तक राज्य में ठीक होने के बाद 1,80,647 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।

चंडीगढ़ में कोरोना से दो और मरीजों की मौत

चंडीगढ़ में 82 नए मामले सामने आए ,दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,886 हो गई। मृतक संख्या बढ़कर 250 हो गई। वर्तमान में 1,052 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को 116 लोग संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से घर चले गए।

गुजरात में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा

सोमवार को कोरोना वायरस के 926 नए मामले आए, कुल संख्या बढ़कर 1,89,236 हो गई। कोरोना से पांच और व्यक्तियों की मौत होने के कारण राज्य में मृतकों की संख्या 3,808 हो गई. राज्य में एक दिन में 1,040 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,72,972 तक पहुंच गई है।

राजस्थान में मरीजों की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 12 और लोगों की मौत, कुल मरने वालों का आंकड़ा 2078, 2169 नए मामले सामने आए , संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,27,986 हो गई है।

तमिलनाडु में 17 की मौत

सोमवार को 1725 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 17 और संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,59,916 पहुंच गए हैं. मृतक संख्या 11,495 हो गई है। संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7,32,656 हो गई है।

कर्नाटक में भी जारी कहर

सोमवार को संक्रमण के 1,157 नए मामले सामने आए। 12 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमितों की कुल संख्या 8,62,804 तक पहुंच गई, मृतकों की संख्या 11,541 हो गई. राज्य में अब तक 8,25,14 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story