×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona virus: चौथी लहर का डर देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

Corona virus News: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी नवीनतम आंकड़ों में बताया गया है कि भारत ने पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 18,257 नए मामले दर्ज किए गए है।

Network
Report Network
Published on: 10 July 2022 12:39 PM IST
Corona virus in India
X

Corona virus in India (image credit social media)

Corona virus News: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी नवीनतम आंकड़ों में बताया गया है कि भारत ने पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 18,257 नए मामले दर्ज किए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 43,523,981 हो गई। पिछले 24 घंटों में 42 ताजा मौतें भी दर्ज की गईं,

जिससे देश में कोरोना से संबंधित मौतों की संख्या 5,25,428 हो गई। सक्रिय मामले 128690हैं, जिसमें अब कुल संक्रमणों का 0.1 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड - 19 की रिकवरी दर वर्तमान में 98.50 प्रतिशत है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 14553 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना मिली है।

जिससे कुल ठीक होने की संख्या बढ़कर 42968533 हो गई है। टीकाकरण के मोर्चे पर, सरकार लगातार टीकाकरण में तेजी ला रही है। वहीं मंत्रालय द्वारा गुरूवार को जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक कोविड-19 के 86.32 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत ने चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 198.76 करोड़ खुराक दी है।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story