×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus Latest Update: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घण्टे में मिले 12 हजार से अधिक केस

Coronavirus Cases Today : देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 12,248 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 22 Jun 2022 11:14 AM IST
Corona Case
X

Corona Case  (Image Credit : Social Media)

Corona Case In India : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर रोज इजाफा दर्ज किया जा रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 12,248 नए मरीज पाए गए हैं। वहीं इसी अवधि में कोरोनावायरस (coronavirus) से संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हो गई है। बता दें मंगलवार को भी देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 10 हजार के करीब मामले सामने आए थे जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ गई है।

80 हज़ार के ऊपर पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों की संख्या अब 80 हजार के पार जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12 हज़ार से अधिक नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 81,687 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत भरी बात यह रही कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 9000 से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सक्रिय मामलों में भी ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में ही अपना उपचार करा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो देश में अब तक कुल 4 करोड़ 27 लाख से अधिक मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप सबसे अधिक महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। जहां स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार द्वारा तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो महाराष्ट्र के मुंबई शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1700 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे महाराष्ट्र राज्य में 3,659 कोरोना के सामने आए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अलावा देश में कर्नाटक तथा केरल राज्य में कोरोनावायरस से इस वक्त बुरी तरह जूझ रहे हैं।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story