×

Covid-19 Live: महाराष्ट्र सरकार ने रद्द कीं आगामी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 78 हजार 254 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार 701 नए केस सामने आए हैं।

Newstrack
Published on: 13 July 2020 7:02 AM GMT
Covid-19 Live: महाराष्ट्र सरकार ने रद्द कीं आगामी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 78 हजार 254 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार 701 नए केस सामने आए हैं। अब तक एक दिन में संक्रमितों के मिलने का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है जबकि एक दिन में 500 मरीजों की मौत हो गई है।

रविवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7,827 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां अब संक्रमितों की संख्या 2 लाख 54 हजार 427 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश मे अभी कोरोना के 3 लाख एक हजार 609 एक्टिव केस हैं जबकि इस महामारी से अब तक 23 हजार 174 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि 5 लाख 53 हजार 470 लोग कोविड संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 18 लाख 6 हजार 256 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 2 लाख 19 हजार 103 टेस्ट रविवार को हुए हैं।

Live Updates...

अमरनाथ यात्रा नहीं होगी रद्द

अमरनाथ यात्रा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

महाराष्ट्र सरकार ने विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने का फैसला किया

दिल्ली के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोनोवायरस मामलों के मद्देनजर सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है राज्य के शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी है

कोविड-19 की दवा FabiFlu

ग्‍लेनमार्क फार्मास्‍युटिकल्‍स (Glenmark Pharmaceuticals) ने पिछले महीने कोविड-19 की दवा FabiFlu बाजार में उतारी थी। इसकी एक टैबलेट की कीमत 103 रुपये तय की गई थी। कीमत घटाए जाने के बाद अब एक टैबलेट महज 75 रुपये की हो गई है।

तमिलनाडु में 4,244, कर्नाटक में 2,627, देश की राजधानी दिल्ली में 1,573, पश्चिम बंगाल में 1,560, उत्तर प्रदेश में 1,384 और तेलंगाना में 1,269 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें...शराब पर बैनः ये देश बना दुनिया का नया हॉटस्पॉट, खतरनाक हैं हालात

दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश

भारत सबसे अधिक कोरोना वायरस केस के मामले में अमेरिका, ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा प्रभावित देश बन चुका है। अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की तुलना की जाए तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,413,936), ब्राजील (1,866,176) में हैं।

मंत्री को कोरोना

कर्नाटक में पर्यटन और संस्कृति मंत्री सीटी रवि कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि उनकी पत्नी और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें...हज यात्रा पर बड़ी खबर: जारी हुई गाइडलाइन, ऐसा करने पर लगेगा लाखों का जुर्माना

वंदेभारत मिशन के तहत 152 यात्री पहुंचे इंदौर

वंदेभारत मिशन के तहत एक फ्लाइट यूएई के शारजहां से एमपी के इंदौर पहुंची है। इस फ्लाइट से 152 यात्री भारत लौटे हैं, जिनमें एक नवजात बच्चा भी शामिल है। सभी यात्रियों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं मिला है और सभी को इंस्टीट्यूटशनल क्वारंटीन कर दिया गया है।

राजस्थान में कोरोना के 95 नए मामले

राजस्थान में सुबह 10.30 बजे तक कोरोना वायरस के 95 नए मामले सामने आए हैं, 133 लोग ठीक हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कुल मरीजों की संख्या अब 24,487 हो गई है जिसमें 5,753 सक्रिय मामले और 514 मौतें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...सचिन पायलट पर गहलोत के मंत्री का बयान- कही ये बड़ी बात

आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

केरल सोने की तस्करी के मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्हें आज विशेष एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। एनआईए की मांग पर कोर्ट उनकी 10 दिन की हिरासत के लिए विचार करेगा।

इंदौर में कोरोना के 92 नए मामले

इंदौर जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर में आज कोरोना के 92 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,352 हो गई। वहीं जिले में अब तक मृतकों की कुल संख्या 269 है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story