TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

20 अप्रैल से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, आज ही से जान लें क्या-क्या बदल जाएगा

लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से किन्हें काम करने की छूट मिलने जा रही है इसकी गाइडलाइंस जारी हो गई हैं। इसमें बताया गया है किन-किन सेक्टरों में लोग कार्य कर सकेंगे और कहां पर पाबंदी जारी रहेगी। तो आइये जानते है इसके बारें में विस्तार से:-

Aditya Mishra
Published on: 15 April 2020 11:31 AM IST
20 अप्रैल से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, आज ही से जान लें क्या-क्या बदल जाएगा
X

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से किन्हें काम करने की छूट मिलने जा रही है इसकी गाइडलाइंस जारी हो गई हैं। इसमें बताया गया है किन-किन सेक्टरों में लोग कार्य कर सकेंगे और कहां पर पाबंदी जारी रहेगी। तो आइये जानते है इसके बारें में विस्तार से:-

गृह मंत्रालय की तरफ से इस गाइडलाइन के मुताबिक 20 अप्रैल से कई गतिविधियों पर छूट मिलेगी। गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, MGNREGA के सभी कामों को भी अनुमति, कृषि संबंधी सभी गतिविधियां, फिशरीज़ से जुड़ी चुनिंदा गतिविधियां, पशुपालन से जुड़ी चुनिंदा गतिविधियां, बैंकिंग गतिविधियां, सभी अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, महिलाश्रम, विधवाश्रम आदि; ऑनलाइन शिक्षण, जरूरी सामानों की आवाजाही, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, IT तथा IT-enabled सेवाएं, ई-कॉमर्स कंपनियां, कूरियर सर्विस, कोल्ड स्टोरेज, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस, होटल, लॉज आदि चीजों में छूट मिलेगी।

गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा दिशा निर्देश में सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक समारोह, धार्मिक स्थल, प्रार्थना स्थल तीन मई तक जनता के लिए बंद रहेंगे। एमएचए ने लॉकडाउन पर कहा, ''सिनेमा हॉल, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, खेल परिसर, स्विमिंग पूल, बार तीन मई तक बंद रहेंगे।''

एमएचए दिशा निर्देश में शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग केंद्र, घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, ट्रेन सेवाएं तीन मई तक स्थगित रहेंगी। वहीं, गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पर दिशा निर्देशों में कहा, ''लोगों की अंतर-राज्यीय, अंतर-जिला आवाजाही, मेट्रो, बस सेवाओं पर तीन मई तक रोक जारी रहेगी।''

ये भी पढ़ें...जारी हुई लॉकडाउन की नई गाइडलाइन, नियमों को गौर से पढ़ें, उल्लंघन पर सीधे जेल



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story