×

कोरोना के वीरों को देश का सलाम, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देश के लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। इसके साथ ही देश के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी जताया।

Dharmendra kumar
Published on: 22 March 2020 6:25 PM IST
कोरोना के वीरों को देश का सलाम, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने जताया आभार
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देश के लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। इसके साथ ही देश के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी जताया।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आज पूरा हिन्दुस्तान एकजुट दिखा। जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने आज घरों में रहने की ठानी। आज सड़के सूनी, बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग घर में बैठकर, बेहद धैर्य का परिचय देकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं।



यह भी पढ़ें...कोरोना को लेकर सख्ती, यहां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की करी जा रही जांच

इसके साथ ही लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों का आभार भी जताया, जो कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे हुए हैं। शाम पांच बजे से ही देश के कोने-कोने में लोगों ने अपने घरों में पीएम की अपील के बाद ताली, थाली और घंटी से आभार जताया इसके साथ ही लोगों ने शंख भी बजाया।

यह भी पढ़ें...लखनऊ के चारबाग रेलवे जंक्शन सहित सभी इलाकों में पसरा सन्नाटा, देखें तस्वीरें

लोगों के आभार जताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।

-राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने भी परिवार के साथ ताली बजाकर अभिवाद किया।



-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मवीरों का सम्मान किया।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घंटा बजाकर आभार जताया।



राजनाथ सिंह ने भी ताली बजाकर आभार व्यक्त किया।



-केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोगों के साथ घंटा, घड़ियाल और शंख के साथ कर्मवीरों को धन्यवाद दिया।



-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने भी आभार प्रकट किया।



-बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ताली बजाकर और थाली, घंटा बजाकर का समर्थन और कर्मवीरों को धन्यवाद दिया।



लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी ताली बजाकर अभिवादन किया है।



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घंटी बजाकर जताया आभार।









एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले ने भी परिवार के लोगों के साथ ताली और घंटी बजाकर आभार जताया।



महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी परिवार के साथ ताली का आभार जताया।



बाॅलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चने ने अपने परिवार के साथ ताली बजाकरआभार जताया। बिगबी के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन, बहू एश्वर्या राय बच्चन, नातिन आराध्या और अभिषेक बच्चन समेत कई लोग मौजूद थे।



एक्टर अक्षय कुमार ने इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है और इस काम के लिए लोगों की सराहना की है। वीडियो में वे अपने घर की बाउंड्री पर खड़े होकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं।



अक्षय के साथ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और फिल्म प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी ताली बजाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं घर के बाहर कई सारे प्रशंसक खड़े हैं और वे भी इन स्टार्स के साथ इस काम को बेखूबी अंजाम दे रहे हैं।



एक्टर संजय मिश्रा ने भी शंख बजाया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story