×

COVID 19: वायरल संक्रमण के बाद भी खांसी, फेफड़ों में कोरोना जैसे पैच

COVID 19: इसमें वायरल बुखार ठीक होने के चार-पांच दिनों बाद लोगों में तेज खांसी व हल्का बुखार देखा जा रहा है। जिसके चलते कई लोगों के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण भी देखा जा रहा है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 21 Feb 2024 4:34 PM IST
India News
X

प्रतीकात्मक इमेज source: social media 

New Delhi: वायरल संक्रमण के बाद भी खांसी, कफ और स्वाइन फ्लू का प्रकोप लोगों को परेशान कर रहा है। इसमें वायरल बुखार ठीक होने के चार-पांच दिनों बाद लोगों में तेज खांसी व हल्का बुखार देखा जा रहा है। खांसी तो लंबे समय तक चल रही है। कई लोगों के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण भी देखा जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि एक माह तक स्वाइन फ्लू का संक्रमण होने का खतरा अधिक हो सकता है।

यह है समस्या

- बुखार ठीक होने के चार-पांच दिनों बाद दोबारा हल्का बुखार और तेज सूखी खांसी हो रही है।

- बुजुर्ग, अस्थमा, सीओपीडी (क्रोनिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) सहित विभिन्न पुराने रोगों से पीड़ित मरीजों में बीमारी अधिक गंभीर देखी जा रही है।

- फेफड़े में संक्रमण व निमोनिया के कारण कई मरीजों को आइसीयू में भी भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है।

- डॉक्टरों के अनुसार, कई मरीजों की सीटी स्कैन जांच में फेफड़े में कोरोना जैसे पैच दिखते हैं, जबकि कोरोना संक्रमण नहीं है। जांच कराने पर ऐसे लोगों में ज्यादातर स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाए जा रहे हैं।

- पोस्ट वायरल कफ के कारण लोगों को लंबे समय तक दवा लेने की जरूरत पड़ रही है।

क्या करें?

- पोस्ट वायरल कफ और स्वाइन फ्लू के संक्रमण के मद्देनजर एहतियात और दूरी बरतें।

- अगर किसी को खांसी हो तो परिवार के अन्य सदस्यों को उससे अलग रहना चाहिए।

- बुजुर्ग व सांस के पुराने मरीज हों तो उनके पास खांसी करने वाले लोगों को नहीं जाना चाहिए।

- खांसी हो तो मास्क लगाएं, किसी के नजदीक न खांसें।

- साफ सफाई का एहतियात बरतें।

- तकलीफ बनी रहे तो डॉक्टर से संपर्क करें। अपने मन से दवा न खाएं।



Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story