TRENDING TAGS :
इश्क की कहानी को नहीं मिली मंजिल तो मौत को लगाया गले, घर से थोड़ी दूर में लगा ली फांसी
Suicide in Delhi: दिल्ली में प्रेमी जोड़े ने परिवार से खफा होकर फांसी लगा ले।
Delhi Suicide: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाना क्षेत्र के हौज खास डियर पार्क में रविवार सुबह एक युवक-युवती की लाश मिली। घटना की जानकारी तब मिली जब पार्क में सुबह लो मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे। नायलॉन की रस्सी से दोनों की लाश पेड़ से लटकी हुई पाई गई।
मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय दीपक (पिलांजी गांव निवासी) और 18 वर्षीय सिरजना (छतरपुर निवासी) के रूप में हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम टीम को बुलाया गया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस घटना के पीछे पूरी जानकारी जुटाने में लगी है। दोनों नेपाल के कैलाली जिले के रहने वाले थे और आपस में चचेरे भाई-बहन बताये जा रहे हैं।
22 मार्च को घर से भाग गया था जोड़ा
दीपक को उसका बड़ा भाई गणेश कड़ैत ने पिलांजी गांव स्थित अपने किराए के कमरे पर ले लिया, जबकि सपना ने सिरजना को सफदरजंग एन्क्लेव में अपने चाचा हरीश कड़ैत के घर भेज दिया। इसके बाद, 22 मार्च को दोनों फिर से घर से भाग गए। परिवार वाले शादी के लिए नहीं माने तो दोनों ने साथ मरने का फैसला किया। रविवार की रात दोनों ने पार्क में फांसी लगा ली।
दरअसल, दोनों के दादा भाई थे यानी दीपक और सिरजना चचेरे भाई-बहन थे। इसलिए दोनों के बीच शादी नहीं हो सकती थी। सिरजना घरेलू सहायिका का काम करती थी जबकि दीपक कॉलोनी की पिज्जा शॉप में काम करता था। दोनों पहले 18 मार्च को भागे थे, 21 को इंडिया गेट के सामने घूमते मिले थे। इसके बाद 22 को फिर भाग गए थे, लेकिन इसके बाद दोनों ने मौत को गले लगा लिया।