TRENDING TAGS :
आखिर क्यों ! शादी के कुछ घंटों बाद ही मौत को लगा लिया गले
विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में एक जोड़े ने शादी के चंद घंटों बाद ही रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। दोनों इंजीनियरिंग के विद्यार्थी थे, जिन्होंने मंगलवार को विजयवाड़ा में प्रेम विवाह किया था। लेकिन इनके शव वेतापलेम रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरियों पर पाए गए।
इस जोड़े के परिवार वाले इनकी शादी के खिलाफ थे।
ये भी देखें:एक करोड़ की रिश्वत डील: IG STF पहुंचे सफाई देने, अफसर साख बचाने में जुटे
मृत जोड़े के मित्रों ने बताया कि इनकी शादी विजयवाड़ा में मंगलवार को हुई थी और इसी रात इस जोड़े ने अपने मित्रों को संदेश भेजा कि वे मरने जा रहे हैं।
ये भी देखें:BCCI को धोनी के लिए चाहिए पद्म भूषण, भेजा MS का नाम
इस घटना को लेकर मामला दर्ज हो गया है और पुलिस इस जोड़े द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।
पुलिस को संदेह है कि शादी के बाद अपने परिवार का सामना करने की हिम्मत न जुटा पाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।
ये भी देखें:नवरात्रि स्पेशल: वाद विवाद में पानी है विजय तो दुर्गा सप्तशती का यह उपाय जरूर करें