×

साहस और एडवेंचर्स भरा कॅरियर है फायर फाइटर, ऐसे करें तैयारी

Newstrack
Published on: 6 Oct 2017 5:51 PM IST
साहस और एडवेंचर्स भरा कॅरियर है फायर फाइटर, ऐसे करें तैयारी
X

आग से न खेलने की कहावत हर किसी ने सुनी होगी जिसका अर्थ है कि वहां सिर्फ खतरा होता है और नुकसान हो सकता है। लेकिन साहसी और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए आग से खेलना आम बात है। हम बात कर रहे हैं उन फायर फाइटर्स के बारे में जो अपनी जान की परवाह किए बिना ही लोगों को आग से सुरक्षित रखते हैं। अगर आप आग से खेलना चाहते हैं तो यह कॅरियर की राह को और आसान बना सकता है। आप फायर फाइटर बनकर अपना भविष्य भी बना सकते हैं। इसकी पढ़ाई भी होती है और इसका अच्छी तरह से प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

क्या होता है काम

फायर फाइटर्स का मुख्य काम होता है आग लगने के कारणों का पता लगाना, उसे रोकने के उपायों का विश्लेषण करना और आग बुझाना। फायर फाइटिंग सिविल, इलेक्ट्रिकल, एंवॉयर्नमेंटल इंजीनियरिंग से जुड़ा क्षेत्र है। मसलन आग बुझाने के यंत्रों की तकनीकी जानकारी, स्प्रिंक्लर सिस्टम, अलार्म, पानी की बौछार का सबसे स्टीक इस्तेमाल, कम से कम समय और संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा जान और काम की रक्षा करना उसका उद्देश्य होता है।

योग्यता

इस फील्ड में आने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही व्यवहारिक योग्यता की भी जरूरत होती है। इनमें साहस, धैर्य के साथ लीडरशिप क्वालिटी, तत्काल निर्णय लेने की क्षमता का होना जरूरी है ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना को कंट्रोल कर सकें। बिना घबराए परेशानियों से मुकाबलाकर सकें। इसके लिए डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए बीई (फायर) की डिग्री अनिवार्य है। इसमें प्रवेश के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम होता है। केमिस्ट्री के साथ फिजिक्स या गणित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।

कौन-कौन से हैं कोर्स

• डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी

• पीजी डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी

• बीएससी इन फायर इंजीनियरिंग

• सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर फाइटिंग

• फायर टेक्नालाजी एंड इंडस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट

• इंडस्ट्रियल सेफ्टी सुपरवाइजर कोर्स

• रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग जैसे कोर्स आदि

रोजगार के अवसर

फायर फाइटर के रूप में रोजगार की अपार संभावनाएं है। आर्किटेक्ट, बिल्डिंग निर्माण, इन्श्योरेंस एसेसमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, रिफाइनरी, गैस फैक्ट्री, प्लास्टिक, एलपीजी, केमिकल प्लांट, बहुमंजिली इमारतों व एयरपोर्ट आदि पर रोजगार के अवसर मिलते हैं।

यहां से कर सकते हैं पढ़ाई

• दिल्ली कॉलेज ऑफ फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

• कॉलेज ऑफ फायर टेक्नोलॉजी, अहमदाबाद

• इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खडग़पुर

• राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय, पालम रोड, नागपुर



Newstrack

Newstrack

Next Story