×

दिल्ली : धन-शोधन मामले में शबीर शाह की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Rishi
Published on: 23 Aug 2017 6:28 PM IST
दिल्ली : धन-शोधन मामले में शबीर शाह की न्यायिक हिरासत बढ़ी
X

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को धन शोधन मामले में गिरफ्तार कश्मीर के अलगाववादी नेता शबीर शाह की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने शाह की न्यायिक हिरासत 31 अगस्त तक बढ़ाने का आदेश दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2005 के एक मामले में धन शोधन के आरोप में 25 जुलाई को शबीर शाह को गिरफ्तार किया था। मामला 2005 के हवाला कांड से संबद्ध है, जिसमें दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने हवाला दलाल मोहम्मद असलम वानी को गिरफ्तार किया था।

ये भी देखें:हरतालिका तीज: अखंड सौभाग्य के लिए करें विधि-विधान से पूजा, ये है शुभ मुहूर्त

कथित तौर पर वानी ने स्वीकार कर लिया है कि उसने 2.25 करोड़ रुपये की हवाला के जरिए आई राशि शबीर शाह को सौंपी थी।

ईडी ने इसके बाद दोनों के खिलाफ धन शोध रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया।

ईडी द्वारा गिरफ्तार वानी भी 31 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में है।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा दायर मामले में अदालत ने सह-आरोपी वानी को आपराधिक साजिश रचने और अन्य आरोपों से मुक्त कर दिया है, लेकिन श अधिनियम के तहत वानी को दोषी करार दिया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story