TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केजरीवाल से जुड़ा मामला विशेष न्यायाधीश को सौंपा, सुनवाई 12 जुलाई को

Rishi
Published on: 5 July 2017 10:07 PM IST
केजरीवाल से जुड़ा मामला विशेष न्यायाधीश को सौंपा, सुनवाई 12 जुलाई को
X

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कथित अनियमितता से जुड़े मामले को विशेष न्यायाधीश को हस्तांतरित कर दिया। जिला न्यायाधीश तलवंत सिंह ने इस मामले को विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी को सौंप दिया है, जिसकी सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, जिसने पीडब्ल्यूडी के कार्यो में कथित अनियमितताओं के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की है।

इस मामले को पिछले महीने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने सिंह को सौंपा था।

इससे पहले, मल्होत्रा ने मामले को जिला न्यायाधीश को यह कहते हुए सौंप दिया था कि एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोपों पर पहली सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसे विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है।

भ्रष्टाचार के आरोपों का परीक्षण करना मजिस्ट्रेट अदालत के अधिकार-क्षेत्र में नहीं है।

अदालत सड़क भ्रष्टाचार संगठन के संस्थापक राहुल शर्मा और उसके सचिव विप्लव अवस्थी द्वारा दर्ज आपराधिक मामले की सुनवाई कर रही है, जिन्होंने केजरीवाल, उनके दिवगंत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता ने उन पर धोखाधड़ी और 10 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों को मंजूरी देने का आरोप लगाया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story