TRENDING TAGS :
Covid 4th Wave: कोरोना पर क्या हैं देश के बड़े राज्यों की तैयारी, यूपी में टेस्टिंग तो कर्नाटक में स्क्रीनिंग..कहां क्या?
Covid 4th Wave: ओमिक्रोन BF.7 वेरिएंट के चार मामले देश में सामने आए हैं। देश के बड़े राज्यों ने एहतियातन कई बड़े कदम उठाए हैं। जानें यहां...
Covid 4th Wave In India: चीन में कोरोना के मामले विस्फोटक होते जा रहे हैं। चीन में ओमिक्रोन BF.7 वेरिएंट ने मौत का तांडव मचा रखा है। वहां के आंकड़ों से भारत सरकार अलर्ट मोड में है। गुजरात के वडोदरा में बुधवार (21 दिसंबर) को ओमिक्रोन BF.7 वेरिएंट से संक्रमित पहला केस सामने आया। दो अन्य मामले भी है जिनकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ओमिक्रोन BF.7 वेरिएंट के देश में मिले मामले के बाद कई राज्यों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी। देश के बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली सहित अन्य ने भी तैयारियां तेज कर दी है।
कोरोना की चौथी लहर के आसार दिखते सभी बड़े राज्यों ने हलचल तेज कर दी है। कोरोना हालात पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने एक टास्क फोर्स गठन की घोषणा की है। इसी तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों से पॉजिटिव सैंपल के जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए तैयार रहने को कहा है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भी कोविड से पैदा होने वाले हालातों पर नजर बनाए हुए है। सरकारें किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
कोरोना मामलों पर UP सरकार की नजर
कोरोना के ओमिक्रोन BF.7 वेरिएंट के बढ़ते प्रसार पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार नजर बनाये हुए है। सरकार की तरफ से सतर्कता बढ़ा दी गई है। यूपी के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी सीएमओ (CMO) को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने हवाई अड्डे पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बता दें, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ाने आती हैं। यूपी सरकार ने विदेश से लौटे लोगों के कोविड टेस्ट (Covid Test) करवाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से लौटने वाले यात्रियों की जांच के सख्त आदेश दिए गए हैं। साथ ही, सर्दी-जुकाम और बुखार सहित अन्य लक्षण वाले विदेश से लौटे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाने और उन्हें होम आइसोलेशन में रखने के भी निर्देश हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों पर खास नजर रखी जा रही है। संक्रमित मिलने पर उनके टेस्ट को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। ठंड बढ़ने के बाद प्रदेश में जगह-जगह नाइट शेल्टर बनाए गए हैं। सरकार के निर्देशानुसार रैन बसेरों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि रैन बसेरों में सामाजिक दूरी (social distance) बनाए रखने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
Covid पर महाराष्ट्र में टास्क फोर्स
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार भी कोरोना की नई चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारियों में जुटी है। कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने टास्क गठित करने की घोषणा की है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने कहा है कि राज्य सरकार हालात पर नजर बनाए, आकलन में जुटी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने सवाल पूछे थे। जिस बाबत जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कोरोना पर हम केंद्र से तालमेल स्थापित करेंगे। हम टास्क फोर्स या कमेटी का गठन करने जा रहे हैं। ये टास्क फोर्स कोरोना से जुड़े हालत पर नजर रखेगी। समय-समय पर सरकार को सुझाव भी देगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से जुड़े सभी आवश्यक निर्देश दिए हैं।
कोरोना पर AAP सरकार की क्या है तैयारी?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारियां तेज कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट से कहा है कि कोरोना के पॉजिटिव मामलों में जीनोम सीक्वेंसिंग कराए जाएं। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना हालातों पर सीएम अरविंद केजरीवाल खुद नजर बनाए हुए हैं। वो स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, उभरती हुई कोविड स्थिति से निपटने के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे, तुरंत उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि, कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में स्थिति भयावह थे। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कोरोना के मौजूदा हालात के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
कर्नाटक में एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग
देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में हवाई अड्डों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं। चीन, अमेरिका, जापान और दक्षिण अफ़्रीकी देशों में एक बार फिर कोरोना के नए मामले देखे जा रहे हैं। कर्नाटक में विदेशी पर्यटकों और व्यापारियों का आना-जाना लगा रहता है। इसलिए एहतियातन ये कदम उठाए जा रहे हैं। अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों मद्देनजर कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग का फैसला किया है। ये जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने दी। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बोले कि, हमें वैश्विक स्थिति के मद्देनजर कुछ कदम उठाने होंगे। बता दें, इस हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की भारी आमद रहती है। इसलिए यहां स्क्रीनिंग शुरू की जा रही है।
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भी चौकस
कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों का कहना है कि, राज्य किसी भी नए संक्रमण की लहर के मुकाबले के लिए तैयार है। बंगाल में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ नियोगी ने बताया कि, कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए राज्य में कोविड-19 की टेस्टिंग तथा मैनेजमेंट नियमित रूप से जारी है। नियोगी ने कहा, फ़िलहाल यहां चीजें नियंत्रण में हैं। हम अपने नजरिये को लेकर सतर्क हैं।'