×

6 रूपए महंगा हुआ गाय और भैस का दूध, जानें सीएम सुक्खू के बजट में क्या

Himachal Pradesh Budget: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जनता के सामने बजट पेश किया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 17 March 2025 1:40 PM IST (Updated on: 17 March 2025 2:06 PM IST)
Himachal Pradesh Budget
X

Himachal Pradesh Budget

Himachal Pradesh Budget: आज हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनता के सामने बजट पेश किया है। जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनरेगा कामगारों, दूग्ध उत्पादकों और जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के लिए खजाना खोल दिया है। अपने बजट में सीएम सुक्खू ने मनरेगा कामगारों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उनकी दिहाड़ी में 20 रुपये बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद अब मनरेगा कामगारों को दिन की दिहाड़ी 320 रूपए मिलेगी। इसके अलावा आज के बजट में पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के मानदेय में मासिक 300 से 1000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम ने दुग्ध उत्पादकों को भी बड़ा तोहफा दिया है।

6 रुपए बढ़े गाय और भैस के दूध

सीएम सुक्खू ने आज के बजट में दूध उत्पादकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम खरीद मूल्य में छह रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। अब किसानों को गाय का दूध 51 रूपए और भैस का दूध 61 रूपए प्रति लीटर मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि पहले गाय के दूध का न्यूनतम खरीद मूल्य 45 व भैंस का 55 रुपये था। इसके अलावा दुग्ध सहकारी सभाओं को भी अब तीन प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, जो पहले सिर्फ 1.5 प्रतिशत था।

जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों को भी राहत

आज के बजट में सीएम सुक्खू ने जिला परिषद के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के मासिक मानदेय में भी एक हजार की बढ़ोत्तरी की है। वहीं उनके सदस्यों के मानदेय में 500 रूपए की बढ़ोत्तरी की है। जिला परिषद अध्यक्ष को बढ़ोतरी के साथ 25000 रुपये मासिक, उपाध्यक्ष को 19000 व सदस्य को 8300 रुपये मानदेय मिलेगा। इस बजट में पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के मानदेय में 600-600 रुपये व सदस्य के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ोतरी की है। बीडीसी अध्यक्ष को अब 12000 रुपये, उपाध्यक्ष को 9000 रुपये व सदस्य को 7500 रुपये मानदेय मिलेगा।प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य के मानदेय में 300-300 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं प्रधान को अब 7500 रुपये, उपप्रधान को 5100 रुपये तथा वार्ड सदस्य को 1050 रुपये मिलेंगे।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story