TRENDING TAGS :
भागवत बोले : देश में गौ हत्या पर प्रतिबंध हो, हम गायों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे
नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मोहन भागवत ने गौहत्या पर देश भर में प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। भागवत ने कहा हम गायों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी इच्छा है कि संपूर्ण भारतवर्ष में गौवंश की हत्या बंद हो।
ये भी देखें :BJP MLA की घूसखोर पुलिसकर्मियों को चेतावनी- ‘रिश्वत ली तो बनाए जाएंगे मुर्गा’
उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस कानून को प्रभावी बनाना सरकार की जिम्मेदारी है।
संघ चीफ ने कहा जिन राज्य सरकारों में समर्पित स्वयंसेवक हैं उन राज्य सरकारों ने इसके लिए कानून बनाए हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि यह कानून पूरे देश के लिए बने।
भागवत ने कहा कि गौ हत्या के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा से इस अभियान पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि गायों की रक्षा का प्रयास करने वालों को अपना प्रयास जारी रखना चाहिए।
संघ चीफ का इशारा उन राज्य सरकारों की तरफ रहा जहाँ अभीतक गौहत्या को लेकर कोई कड़ा कानून नहीं है।