TRENDING TAGS :
माकपा ने कहा- मोदी का इजरायल दौरा फिलिस्तीन पर भारतीय रुख का त्याग
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे ने भारत के उस दीर्घकालिक रुख को समाप्त कर दिया है कि इजरायल ने फिलिस्तीन के क्षेत्रों पर कब्जा कर रखा है और यह दौरा फिलिस्तीन राष्ट्र को समर्थन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का त्याग भी है।
नई दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे ने भारत के उस दीर्घकालिक रुख को समाप्त कर दिया है कि इजरायल ने फिलिस्तीन के क्षेत्रों पर कब्जा कर रखा है और यह दौरा फिलिस्तीन राष्ट्र को समर्थन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का त्याग भी है। माकपा ने कहा, "संयुक्त बयान में इजरायल के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा फिलिस्तीन राष्ट्र के समर्थन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का त्याग है।"
यह भी पढ़ें ... पीएम नरेंद्र मोदी का बयान- भारत और इजरायल का संबंध 800 साल पुराना
वाम दल ने एक बयान में कहा, "मोदी के रामलला न जाने और फिलिस्तीन सरकार से मुलाकात न करने से ही यह स्पष्ट हो गया था। संपूर्ण दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारत के रुख के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।"
बयान के मुताबिक, "संयुक्त बयान में सभी रूपों में आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग की बात कही गई है, जबकि यह सर्वविदित है और जहां तक इजरायल की बात है, तो अवैध कब्जे के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले फिलिस्तीनी संगठनों को ही आतंकवादी करार दिया गया है।"
यह भी पढ़ें ... भारत-इजरायल के बीच हुए 7 करार, नेतन्याहू ने कहा- इतिहास बना रहे मोदी
माकपा ने कहा, "भाजपानीत सरकार का इजरायल के साथ गठजोड़ साम्राज्यवाद-समर्थक, हिंदुत्वोन्मुखी विदेश नीति का परिचायक है। माकपा मांग करती है कि इजरायल के साथ तमाम सुरक्षा व सहयोग को फौरन खत्म किया जाए।"
--आईएएनएस