TRENDING TAGS :
Cracker factory Blast : पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट होने से पांच महिला सहित 8 की मौत, कई झुलसे
Cracker factory Blast : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां गुरुवार (9 मई) को दोपहर में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं।
Cracker factory Blast : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां गुरुवार (9 मई) को दोपहर में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। बता दें कि शिवकाशी को भारत के पटाखा मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में जाना जाता है। यह स्थान देश के पटाखों, सेफ्टी माचिस और स्टेशनरी के सामानों के उत्पादन के लिए जाना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से 5 महिलाओं सहित 8 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। फैक्टरी में विस्फोट होने की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घायलों को तत्काल प्रभाव से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
वैध लाइसेंस के साथ चल रही थी फैक्टरी
पुलिस ने बताया कि घटना के समय पटाखा फैक्टरी वैध लाइसेंस के साथ चल रही थी। यह घटना दोपहर के वक्त हुई है। पुलिस ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है कि विस्फोट किस वजह से हुआ है। विरुधुनगर कलेक्टर ने बताया कि शिवकाशी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद 8 लोगों की मौत हो गई। कंपनी एक लाइसेंस प्राप्त यूनिट थी।