×

NCR के पटाखा विक्रेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय में लगाई गुहार

Rishi
Published on: 11 Oct 2017 9:13 AM GMT
NCR के पटाखा विक्रेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय में लगाई गुहार
X

नई दिल्ली : अस्थायी लाइसेंस वाले पटाखा विक्रेताओं ने बुधवार को दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक में छूट के लिए सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई।

ये भी देखें:SC के फैसले ने पटाखा व्यापारियों की दिवाली पर फेरा पानी, लाखों का नुकसान

याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि इस वर्ष 12 सितंबर को नवंबर 2016 में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक हटने के बाद व्यापारियों ने बिक्री के लिए पटाखे खरीद लिए थे, लेकिन नौ अक्टूबर को फिर से पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह इस मुद्दे पर न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी के साथ चर्चा करेंगे जिन्होंने नौ अक्टूबर को इस संबंध में फैसला सुनाया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story