×

CRPF DG ने कहा- जम्मू-कश्मीर में पथराव की घटनाओं में आई कमी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने बुधवार को कहा कि इस साल जम्मू एवं कश्मीर में पथराव की घटनाओं में कमी आई है।

tiwarishalini
Published on: 26 July 2017 3:15 PM IST
CRPF DG ने कहा- जम्मू-कश्मीर में पथराव की घटनाओं में आई कमी
X
CRPF DG ने कहा- जम्मू-कश्मीर में पथराव की घटनाओं में आई कमी

नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) राजीव राय भटनागर ने बुधवार को कहा कि इस साल जम्मू एवं कश्मीर में पथराव की घटनाओं में कमी आई है। राजीव राय भटनागर ने अर्धसैनिक बल की 78वीं वर्षगांठ पर दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड इलाके में स्थित मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।

भटनागर ने कहा, "2017 में अब तक पथराव की केवल 424 घटनाएं सामने आई हैं, जबकि पिछले साल ऐसी 1,590 घटनाएं सामने आई थीं।"

यह भी पढ़ें ... पत्थरबाज पर मेहरबान J&K मानवाधिकार आयोग, 10 लाख मुआवजा देने का आदेश

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल जम्मू एवं कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन व जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के शीर्ष कमांडरों सहित 75 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि 252 अन्य को गिरफ्तार किया।

सीआरपीएफ महानिदेशक ने कहा कि 3.5 लाख की संख्या वाले इस बल ने घाटी में जनवरी से 26 जुलाई के बीच इस साल आंतकवादियों से 118 हथियार बरामद किए हैं। इस समय के दौरान सीपीआरएफ ने हिजबुल के दो, लश्कर के दो और जैश के एक प्रमुख आतंकवादी को राज्य में मार गिराया।

यह भी पढ़ें ... J&K में बोले PM मोदी- पत्थरबाज नौजवानों के पास दो रास्ते ‘टेररिज्म या टूरिज्म’

हिजबुल के शहब्बत अहमद बट व गुलजार अहमद लोन, लश्कर के बशीर लश्कर वानी और जुनैद मट्टू, जैश के अकीब अहमद उर्फ अबु हमजा के अतिरिक्त दो अन्य आतंकवादियों जहांगीर अहमद हनीबल और शाबाज अहमद वानी सीआरपीएफ द्वारा मार गिराए गए शीर्ष व प्रमुख आतंकवादियों में शामिल हैं।

भटनागर ने सुरक्षा बलों, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को इसका श्रेय देते हुए कहा, "सुरक्षा बलों, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत सभी एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है।"

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story